UP Lok Sabha Election 2024: चार जून को मतगणना के लिए बीजेपी ने की विशेष तैयारियां की है. बीजेपी ने यूपी में अपने बूथ एजेंट, बूथ इंचार्ज और काउंटिग एजेंट को दिशा-निर्देश जारी किए. ईवीएम पर खासतौर से नजर रखने को कहा गया है. सभी इंचार्ज और एजेंट से कहा गया कि मतगणना केंद्रों पर ईवीएम की सील अच्छे से चेक करें. कहा गया है कि अगर सील ठीक नहीं है और लग रहा हो कि ईवीएम से छेड़छाड़ हुई है तो अपनी आपत्ति दर्ज कराएं.
बीजेपी ने यह भी है कि हर ईवीएम के बीच एक सफेद कागज लगा होता है. अगर किसी ईवीएम में सफेद कागज नहीं है तो इसका मतलब यह है कि उसमें छेड़छाड़ हुई है और अगर ऐसा होता है तो अपनी आपत्ति दर्ज कराएं. ईवीएम मशीन उम्मीदवार और एजेंट के सामने ही खोली जाएं, इसका विशेष रूप से ध्यान रखना जरूरी है.
4 जून को किसकी बनेगी सरकार? राजा भैया ने कर दिया बड़ा ऐलान, बताया कौन होगा प्रधानमंत्री
BJP ने सभी को दिए ये निर्देश
सभी इंचार्ज और एजेंट को कहा गया है कि वे फॉर्म 17 सी को देखें कि उसमें कितने वोट लिखे हुए हैं और कुल कितने वोट पड़े. उन्हें अपना आई कार्ड बनवाने का निर्देश भी दिया गया है. उनसे यह भी कहा गया है कि वे मतगणना केंद्रों पर गिनती शुरू होने से आधे घंटे पहले पहुंचें और मतगणना में आखिर तक बैठे रहें.
गौरतलब है कि बीजेपी ने इस बार अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार बीजेपी को हर बूथ पर 370 वोट अधिक मिलें, इसके लिए पूरी मेहनत की जाए. बीजेपी की अपनी 370 सीटें और एनडीए की 400 सीटों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बीजेपी ने प्रचार से लेकर मतदान और अब मतगणना तक हर बूथ पर अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करने की रणनीति को अंजाम दिया है.