UP Lok Sabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगता दिख रहा है. यूपी में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जिस तरह से संविधान और आरक्षण के मुद्दे को उठाया उसका असर जमीन तक दिखाई दिया. लोगों ने जमकर सपा-कांग्रेस गठबंधन को वोट दिया.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. सपा यूपी में 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं वहीं कांग्रेस भी मजबूती से आगे दिख रही है. जबकि बीजेपी 34 सीटों पर आगे है. बीजेपी को यूपी में बड़ा नुक़सान हो रहा है. जिसमें उम्मीद शायद बीजेपी को भी नहीं रही होगी. इसके पीछे संविधान और आरक्षण का मुद्दा सबसे अहम रहा.
संविधान और आरक्षण का मुद्दा पड़ा भारी
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने इन दोनों मुद्दों को चुनाव में जमकर उठाया था, कांग्रेस नेता राहुल गांधी तो अपनी हर जनसभा में संविधान की एक कॉपी लेकर घूम रहे थे, उन्होंने लगातार दावा किया कि अगर बीजेपी की सरकार फिर से आ गई तो वो संविधान को बदल देगी. क्योंकि बीजेपी आरक्षण की विरोधी रही है.
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी आरक्षण को खत्म कर देगी, इसलिए 400 पार का नारा दिया गया. यही नहीं चुनाव प्रचार के दौरान कभी बीजेपी नेताओं के इस तरह के बयान भी सामने आए जिसमें बीजेपी नेता भी इस तरह के दावे करते दिखे कि बीजेपी को इतनी सीटें इसलिए चाहिए क्योंकि संविधान में जरुरी संशोधन करने होंगे तो किए जा सकेंगे. इनमें अयोध्या से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह और मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल का नाम भी शामिल है.
माना जा रहा है कि ये दोनों मुद्दे यूपी की जनता में जमीन तक पहुंचे, जिसके बाद लोगों ने बीजेपी के विरोध में वोट डाला. यही नहीं बसपा को वोटर भी एकजुट होकर कांग्रेस के साथ जाता दिखाई दिया.
यूपी की इन सीटों पर दिखा राजा भैया का असर, BJP को लगा करारा झटका