UP Lok Sabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है, तो वहीं सपा उत्तर प्रदेश की नंबर वन पार्टी उभर कर आई है, जहाँ इस बार बीजेपी को 33 सीट ही मिली तो वहीं सपा को 37 सीट मिली है, लेकिन औरैया जिले में पड़ने वाले दोनों लोकसभा कन्नौज और इटावा लोकसभा सीट हारने के बाद भी बीजेपी मे खुशी का माहौल है, जिसका एक तस्वीर भी देखने को मिली. औरैया के बीजेपी कार्यालय में बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित पूर्व जिलाध्यक्ष और तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाएं और तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने और तीन बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाए जाने पर बधाई दी.


इटावा लोकसभा की अगर बात की जाए तो पिछले 10 सालों से यह सीट बीजेपी के पास थी, लेकिन इस बार इटावा की लोकसभा सीट बड़े अंतराल से हारी है. खुद बीजेपी के कार्यकर्ता इस बात को इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए कह रहे हैं कि भीतर घात करने वाले नेताओं की वजह बताई है. इनके खिलाफ आरोप पत्र भी शासन को भेजे जा चुके हैं.


इटावा-कन्नौज में कौन मारा बाजी 


इटावा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार डॉ राम शंकर कठेरिया को 4,32,328 वोट मिले, लेकिन वो सपा के उम्मीदवार जितेंद्र कुमार दोहरे से 58,419 वोटों के अंतर से हार गए. सपा प्रत्याशी को इटावा सीट पर कुल 4,90,747 वोट मिले. तो वहीं कन्नौज सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक को 4,71,370 वोट मिले, लेकिन वो सपा चीफ अखिलेश यादव से 1,70,922 वोटों के अंतर से हार गए. इस सीट से अखिलेश यादव को कुल 6,42,292 वोट मिले.


उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में आज बीजेपी पार्टी के जिला कार्यलय में बीजेपी पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने बताया कि बीजेपी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुने गए इस अवसर पर बीजेपी कार्यालय में खुशी का माहौल है. इसी उपलक्ष्य में हम सभी कार्यकर्त्ता मिठाई बांट रहे हैं.


(सुमित गुप्ता की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: सीएम योगी की मां फिर हुईं AIIMS में भर्ती, उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने की मुलाकात