UP Lok Sabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर लोकसभा सीट से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने जीत दर्ज की है. अफजाल अंसारी 1 लाख से अधिक वोटों से जीते हैं. अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी के टिकट पर गाजीपुर से चुनाव लड़े थे. वहीं बीजेपी ने यहां से पारसनाथ राय को अपना उम्मीदवार बनाया था. इस सीट से बसपा ने उमेश कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया था. जो काफी वोटों से पीछे रह गए. यहां साफ तौर से लड़ाई इंडिया गठबंधन और बीजेपी के बीच थी. जिसमें इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अफजाल अंसारी एक लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.
गाजीपुर सीट पर काउंटिंग पूरी हो गई है. इस सीट से सपा प्रत्याशी और मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने 1,24,266 मतों से जीत दर्ज की. सभी 33 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. जिसके बाद नतीजे सामने आए हैं. अफजाल अंसारी को 527339 वोट मिले हैं. तो वहीं बीजेपी के प्रत्याशी पारसनाथ राय को 403892 वोट मिले हैं. तो बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी उमेश कुमार सिंह को 162088 वोट मिले हैं.
अफजाल अंसारी की बेटी को मिले इतने वोट
गाजीपुर सीट से अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी में भी चुनाव मैदान में थीं. नुसरत अंसारी को 4522 वोट मिले हैं. हालांकि अंतिम फेज में हुए मतदान के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजे भी अफजाल के फेवर में आए थे. एग्जिट पोल के मुताबिक अफजाल की जीत पक्की थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एग्जिट पोल का विरोध किया था और बीजेपी पर निशाना साधा था.
अफजाल अंसारी की जीत
एग्जिट पोल के आए नतीजों के बाद अफजाल अंसारी ने दावा किया था कि एनडीए गठबंधन के सत्ता की कल (4 जून) को खत्म होने जा रही है. पूर्वांचल की वाराणसी और गोरखपुर सीट को छोड़कर सभी सीट इंडिया गठबंधन जीत रहा है, लेकिन उन दोनों सीट पर भी कांटे की टक्कर है. लाभार्थी समूह ने बीजेपी को वोट नहीं किया है और ये गाजीपुर में भी दिखेगा. तीन सौ से अधिक सीट जीतकर इंडिया गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है.
हालांकि अफजाल की बात तो पूरी तरह से सही साबित नहीं हुई, लेकिन उन्होंने गाजीपुर सीट पर अपना दबदबा कायम रखा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: यूपी में खत्म हो गया बीजेपी का जादू या कोई और है इस हार की वजह! 10 साल में घटती गईं सीटें