UP Lok Sabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन बहुत मजबूती से आगे बढ़ता दिख रहा है. पिछले चुनाव में महज एक सीट जीतने वाली कांग्रेस पार्टी भी इस बार सात सीटों पर आगे दिख रही है. यूपी के चुनाव में कई सीटों पर कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह का भी खासा असर देखने को मिला है और इसका सीधा फायदा सपा-कांग्रेस गठबंधन को हुआ है. 


उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़, कौशांबी और मिर्जापुर लोकसभा सीटों पर राजा भैया का खासा असर रहता है. इन तीनों ही सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. यही नहीं मिर्जापुर सीट पर केंद्रीय मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल भी पीछे चल रही हैं. 


इन सीटों पर दिखा राजा भैया का असर
यूपी की कौशांबी लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार पुष्पेंद्र सरोज 43 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने चुनाव से पहले राजा भैया से मुलाकात भी की थी. इस सीट पर बीजेपी के विनोद कुमार सोनकर दूसरे नंबर बने हुए हैं वहीं प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के शिवपाल सिंह पटेल भी 14 हजार वोटों से आगे है और बीजेपी के संगम लाल गुप्ता दूसरे नंबर हैं


मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट पर भी राजा भैया का असर दिख रहा है. इस सीट से सपा प्रत्याशी रमेश चंद बिंद आगे हैं लेकिन एनडीए उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं. दोनों के बीच जीत का अंतर एक हजार वोटों से भी कम है. 


कुंडा से विधायक राजा भैया ने इस चुनाव में अपने समर्थकों से स्वतंत्र होकर वोट करने को कहा था. जिसके बाद उनके समर्थक समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करते दिखाई दिए थे. वहीं अनुप्रिया पटेल ने चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह से राजा का बेटा रानी के पेट से पैदा नहीं होगा जैसा बयान दिया था, जिससे राजा भैया नाखुश भी दिखाई दिए थे. 


UP Lok Sabha Trends: अखिलेश यादव को सात साल में मिली बड़ी सफलता, यूपी में सबसे बड़ा दल बनी समाजवादी पार्टी