UP Lok Sabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है. शाम चार बजे तक हुई मतगणना के जो आंकड़े सामने आए हैं उसमें सपा 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. अगर ये बढ़त आगे चलकर नतीजों में बदलती है तो ये सपा अध्यक्ष अखिेलेश यादव के लिए बड़ी कामयाबी होगी. यही नहीं लोकसभा में सांसदों की संख्या के मामले में भी सपा तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिखाई दे रही है. 


उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 34 सीटों पर आगे चल रही है. पार्टियों के हिसाब से आए आंकड़ों के मुताबिक देश में भारतीय जनता पार्टी 244 सीटों पर आगे बनी हुई है वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी है. जो 97 सीटों पर लीड बनाए हुए हैं. इनमें से चार सीटों पर कांग्रेस जीत चुकी है. वहीं समाजवादी पार्टी 34 पर बढ़त के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है. 


तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है सपा
सपा अगर इन सीटों पर जीत भी दर्ज करती है तो संसद में बीजेपी और कांग्रेस के बाद अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी तीसरी ऐसी पार्टी होगी जिसके संसद में सबसे ज्यादा सांसद होंगे. कैराना सीट से सपा प्रत्याशी इकरा हसन अपनी जीत दर्ज कर चुकी हैं तो वहीं कई सीटों पर सपा बड़े अंतर से आगे हैं. चौथे नंबर पर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस है. टीएमसी ने 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है. 


अखिलेश यादव अब यूपी में धमक के साथ आगे बढ़ते दिख रहे हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि समाजवादी पार्टी की कमान संभालने के बाद अखिलेश यादव के नेतृत्व हमें पार्टी को इतनी बड़ी जीत मिलते दिखाई दे रही है. पिछले सात सालों में सपा दो विधानसभा और एक लोकसभा चुनाव हार चुकी है. ऐसे में ये जीत और अहम हो जाती है. जबकि साल 2019 के चुनाव में जब सपा ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया था तब भी सपा को सिर्फ पांच सीटें ही मिल पाई थीं. जबकि सपा-बसपा के गठबंधन को सबसे मजबूत गठबंधन माना गया था.


पी में बीजेपी पिछड़ी लेकिन बृजभूषण शरण सिंह का 'दबदबा' कायम, कैसरगंज में बेटे करण की हुई जीत