UP Lok Sabha Election Results 2024 Live: उत्तर प्रदेश के रामपुर लोक सभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मौलाना मुहिबुल्लाह नदवी लगातार बड़ी बढ़त बनाये हुए हैं. मुहिबुल्लाह नदवी 116305 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोदी से बढ़त बनाये हुए हैं. रामपुर में मुहिबुल्लाह नदवी की जीत लगभग पक्की मानी जा रही है. मुहिबुल्लाह नदवी दिल्ली में पार्लियामेंट वाली मस्जिद के ईमाम हैं और मूल रूप से रामपुर के रहने वाले हैं.


अखिलेश यादव ने आजम खान की नाराजगी के चलते अचानक टिकिट देकर नदवी को आखरी दिन नामांकन कराने के लिए भेजा था और चुनाव में रामपुर में ऐसे समीकरण बने की आजम खान के विरोधी और बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह के विरोधी दोनों गुट एक हो गए और उन्होंने मुहिबुल्लाह नदवी को चुनाव लड़ा दिया, जिसे से रामपुर में अचानक मुहिबुल्लाह नदवी की किस्मत चमक गयी और शुरू से ही उनकी जीत पक्की मानी जा रही थी.


अखिलेश यादव का बड़ा दांव 


मुहिबुल्लाह नदवी के सांसद बन जाने से आजम खान परिवार के विरोधियों को लगता है कि इस से आजम खान को राजनीतिक नुकसान होगा और वहीं अखिलेश यादव भी आजम खान के विरोध के बिना रामपुर गए बगैर मुहिबुल्लाह नदवी को जिताने में कामयाब हो रहे हैं.


अखिलेश यादव अपने पिता के दांव पेंच सिख चुके हैं?


इस से पहले एक बार मुलायम सिंह ने भी रामपुर में फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा को टिकिट देकर चुनाव जिता दिया था और आजम खान के विरोध के बावजूद जयाप्रदा सपा के टिकिट पर सांसद बन गयी थीं. एक बार फिर अखिलेश यादव ने साबित कर दिया कि वह अपने दिवंगत पिता मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक दांव पेंच सीख चुके हैं और आजम खान गुट के विरोध के बावजूद रामपुर में मुहिबुल्लाह नदवी को समाजवादी पार्टी चुनाव जिताने में कामयाब होती नजर आ रही है. आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं.


ये भी पढ़ें: INDIA को मिला बहुमत तो अखिलेश यादव बनेंगे प्रधानमंत्री? इन दावों से मिले संकेत