UP Lok Sabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. सुबह बारह बजे तक के रुझानों में समाजवादी पार्टी बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है. यूपी में सपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जिसके बाद ये माना जा रहा है कि यूपी में सपा ने जिस तरह से जातीय समीकरण को साधा उसका असर दिखाई दे रहा है. यूपी में सपा ने चार मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारा था. 


यूपी की कैराना, रामपुर, गाजीपुर और संभल लोकसभा सीट से सपा ने मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया था. इनमें से तीन सीटों पर सपा आगे चल रही है हालांकि कैराना सीट पर सपा प्रत्याशी इकरा हसन पीछे बनी हुई है. इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप कुमार आगे हैं. 


सपा के मुस्लिम प्रत्याशियों का हाल
रामपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी मुहिबुल्लाह 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोदी पीछे चल रहे हैं.  वहीं संभल लोकसभा सीट से जियाउर रहमान 15 हजार वोटों से आगे बने हुए हैं. बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी पीछे चल रहे हैं. वहीं बसपा तीसरे नंबर पर है.


वहीं गाजीपुर लोकसभा सीट इस बार काफी सुर्खियों में बनी हुई थी, इस सीट से सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी भी 15 हजार वोटों से आगे है. जबकि बीजेपी के पारस नाथ राय पीछे चल रहे हैं.  समाजवादी पार्टी ने इस बार सबसे कम चार मुस्लिम उम्मीदवारों पर दांव लगाया था. जिसे लेकर सवाल भी उठे थे.


समाजवादी पार्टी ने इस बार एमवाई फ़ैक्टर से आगे बढ़कर पीडीए का नारा दिया था, जिसमें मुस्लिमों के साथ दलितों और पिछड़ों को भी जोड़ने की कोशिश की थी. यही वजह है कि अखिलेश यादव ने तमाम सीटों पर उम्मीदवारों को बहुत सोच समझकर उतारा था. यही नहीं उनकी लिस्ट गैर यादव पिछड़ों को भी तवज्जो दी गई थी, पूर्वांचल में इसका असर असर नतीजों पर भी दिख रहा है.  


Faizabad Lok Sabha Seat Results: अयोध्या में बीजेपी के काम नहीं आए राम! लल्लू सिंह बड़े अंतर से पीछे