UP Lok Sabha Result 2024: यूपी में इलेक्शन कमीशन का पहला रुझान आया है. चुनाव आयोग के अनुसार बुलंदशहर सीट पर बीजेपी के भोला सिंह 3044 वोटों से आगे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के शिवराम  और बसपा के गिरीश चंद्र पीछे हैं.  वहीं गौतमबुद्ध नगर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश शर्मा 3915 वोटों से आगे हैं. इस सीट पर सपा के महेंद्र सिंह नागर और बसपा के राजेंद्र सिंह सोलंकी पीछे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार यूपी में 2 सीटों पर कांग्रेस, 5 पर सपा और 6 पर बीजेपी आगे है. कांग्रेस सहारनपुर, सीतापुर , सपा फिरोजाबाद और आंवला, बिजनौर, मोहनलालगंज, फर्रूखाबाद में आगे है. बीजेपी हरदोई, संतकबीरनगर, मिश्रिख, हरदोई, बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर में आगे है.


Lok Sabha Election 2024: यूपी में INDIA गठबंधन ने बदला गेम, इन सीटों पर आगे, BJP गठबंधन पीछे


कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना एक बड़ी प्रक्रिया है जिसमें 64 करोड़ से अधिक वोटों की गिनती की जानी है. इस प्रक्रिया के तहत मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे पहली ईवीएम खुली.


मतगणना शुरू होने के आधे घंटे बाद सुबह साढ़े आठ बजे से चुनाव नतीजों के रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे. सभी मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी की गई है. मतगणना के दौरान ईवीएम और वीवीपैट की निगरानी रखी जा जा रही है.


लोकसभा चुनाव में इस बार 64 करोड़ 20 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले हैं. चुनाव आयोग ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा, हमने एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इन 64 करोड़ मतदाताओं में से 31 करोड़ महिला मतदाता हैं.


लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती को लेकर कई राजनीतिक दलों ने अपने काउंटिंग एजेंटों को ट्रेनिंग दी है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक ने सोमवार को 'आप' के काउंटिंग एजेंटों को ट्रेनिंग दी. इसके लिए पार्टी मुख्यालय में एक ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया गया.