UP Lok Sabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की 40 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर बढ़त बना चुके इंडिया अलायंस के घटक दलों- समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन से शिकायत की है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर समाजावादी पार्टी ने लिखा- जिन सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे है, उनपर मतगणना की गति धीमी है और आंकड़े समय पर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो रहे. संज्ञान ले चुनाव आयोग, मतगणना की गति सुचारू रूप से चलती रहे और आंकड़े समय पर उपलब्ध कराएं जाए.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लिखा कि उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, बांसगांव, मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर सीटों पर ज़िला अधिकारियों को फ़ोन करके सीटें जिताने के लिए दबाव बनाया जा रहा है प्रशासनिक अधिकारी याद रखें कि सरकार बदल रही है और लोकतंत्र के साथ यह खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा.
दूसरी ओर लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. यूपी में शुरुआती रुझानों में विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन ने बढ़त बना ली है. जबकि, एनडीए पीछे चल रहा है. शुरुआती रुझानों में भाजपा सरकार के कई केंद्रीय मंत्री पीछे चल रहे हैं. हालांकि, अभी यह शुरुआती रुझान हैं. पूरी तस्वीर गिनती समाप्त होने के बाद साफ होगी. उत्तर प्रदेश के शुरुआती रुझानों में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी 18 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं. अमेठी से स्मृति ईरानी कांग्रेस के किशोरी लाल से पीछे हैं.
मुजफ्फरनगर सीट पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान करीब 13 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. चंदौली सीट से भाजपा के प्रत्याशी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय पीछे हैं. मिर्जापुर सीट से अनुप्रिया पटेल भी पीछे हैं. लखीमपुर खीरी से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी भी पीछे चल रहे हैं.
वहीं, लखनऊ लोकसभा सीट पर राजनाथ सिंह 18,045 वोट से आगे हैं. मोहन लालगंज लोकसभा सीट पर आरके चौधरी 39,301 वोट से आगे हैं. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से बढ़त बनाए हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के नतीजों के रुझानों में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. वहीं, सपा और कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर है. अगर यह रुझान परिणाम में बदलते हैं तो इंडिया गठबंधन को फायदा मिलेगा.