Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी चरणवार स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर रही है. इसी कड़ी में तीसरे और चौथे चरण के स्टार प्रचारकों की लिस्ट और नाम घोषित किया गया है. बहुजन समाज पार्टी ने पहली बार में पहले और दूसरे चरण की सीटों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी और अब तीसरे और चौथे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. सूची में बसपा सुप्रीमो मायावती, नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद और राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के नाम के साथ-साथ कुल 40 स्टार प्रचारकों के नाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भेजे गए हैं.


बसपा ने जिस तीसरे और चौथे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है उनके कुल  23 सीटों पर चुनाव होने हैं. जिसमें तीसरे चरण में संभल , हाथरस , आगरा , फतेहपुर सीकरी , फिरोजाबाद,  मैनपुरी , एटा,  बदायूं,  आंवला और बरेली लोकसभा सीटें हैं तो वहीं चौथे चरण में शाहजहांपुर , खीरी,  धौरहरा,  सीतापुर,  हरदोई,  मिश्रिख, उन्नाव,  फर्रुखाबाद,  इटावा,  कन्नौज , कानपुर , अकबरपुर और बहराइच लोकसभा सीटें हैं. वहीं तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल हो चुके है और चौथे चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 26 मई है. 


स्टार प्रचारकों में ये नाम हैं शामिल
बसपा के स्टार प्रचारकों की सूची में उन तीन नामों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल,  जोनल कोऑर्डिनेटर मुनकाद अली , विधायक उमाशंकर सिंह , राजकुमार गौतम,  शमसुद्दीन राइम,  सूरज सिंह यादव,  गोरेलाल जाटव , हेमंत प्रताप  सिंह,  संतोष आनंद , प्रताप सिंह बघेल,  डॉक्टर ज्ञान सिंह , रविंदर पारस,  रणविजय सिंह,  विजय सिंह,  हरपाल सिंह , संसार सिंह , जाफर मलिक,  ओमप्रकाश कातिब,  ब्रह्मस्वरूप सागर,  रवि मौर्य,  लक्ष्मीनारायण सागर,  अशोक सिंह एडवोकेट , विजेंद्र सिंह विक्रम,  दिनेश बघेल,  रणवीर सिंह कश्यप,  महेश चौधरी,  कुलदीप नारायण उर्फ दीपक पेंटर,  मनीष सागर,  बब्लू सिंह , गोल्डी राठौर, राजीव कुमार सिंह,  आरपी त्यागी , बलवीर सिंह भास्कर,  प्रेमचंद शाक्य,  बृजेश वरुण,  विमल शर्मा,  बनी सिंह और जितेंद्र सिंह एडवोकेट के नाम है.


ये भी पढ़ें: 4 सांसद वाले बनाने वाले मतदाताओं की नहीं है कोई अपनी लोकसभा, विकास की रफ्तार भी न के बराबर