(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की 8 सीटों पर होगा कल होगा मतदान, लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क
UP Election News: यूपी की कुल आठ सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होने है. इन आठ सीटों पर पुलिस ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए डीजीपी ने निर्देश दिए है.
Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए डीजीपी ने निर्देश दिए है. यूपी की 9 जनपदों सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत में स्थित 8 लोकसभा क्षेत्रों के 7689 मतदान केंद्रों के 14849 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा. इसके लिए 9 जनपदों में कुल 248 बैरियर लगाए गए है. जिन जगहों पर पोलिंग बूथ बनाए गए है. सुरक्षाबलों की तैनाती पहले से कर दी गई है. वहीं इन आठ सीटों पर कुछ सीट हाई प्रोफाइल सीट भी हैं, उस इलाके में पुलिस की टीम ड्रोन से भी निगरानी रखेगी.
पीलीभीत के अंतरराष्ट्रीय सीमा प्रभावित क्षेत्र में 11 बैरियर व जनपद सहारनपुर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, मुजफ्फरनगर तथा पीलीभीत के अन्तर्राज्यीय सीमा पर 88 बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही हैं. वहीं प्रदेश के सभी जिलों में 2366 बैरियर लगाए गए है. अंतर्राष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय सीमा पर लगे बैरियर पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए भी लगाए गए है. 6018 निरीक्षक,उपनिरिक्षक व 35750 मुख्य आरक्षी,आरक्षी, 24992 होमगार्ड्स,60 कम्पनी पीएसी बल व 220 कम्पनी तैनात की गई है. जो 24 घंटे निगरानी में लगे रहेंगे.
'सोशल मीडिया पर होगी विशेष नजर'
यूपी के डीजीपी ने बताया कि अतिरिक्त Force Multiplier के रूप में 6764 ग्राम चौकीदार व 155 पीआरडी जवान भी लगाए गए है. जनपदों में राजपत्रित अधिकारी व अन्य पुलिस बल भ्रमण सील रहेंगे. प्रथम चरण के चुनाव में 348 फ्लाइंग स्क्वायड टीम 459 स्टेटिक सर्विलांस टीम व 55 क्यूआरटी टीम बनाई गई. प्रदेश में कुल 1824 फ्लाइंग स्क्वायड टीम 1470 स्टेटिक सर्विलांस टीम व 459 क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है. वहीं डीजीपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर विशेष नज़र रखी जा रही है. वहीं इन आठ सीटों पर होने वाले मतदान का समय सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रहेगा.