बस्ती: चुनाव ड्यूटी से भागने वाले 115 कर्मचारियों की होगी दोबारा स्वास्थ्य जांच, मचा हड़कंप
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाए गए हैं. 115 कर्मचारियों ने स्वास्थ्य का बहाना बना कर ड्यूटी से इंकार कर दिए हैं. उनका दोबारा स्वास्थ्य जांच होगी.
UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा सामान्य निर्वाचन में कार्यालयाध्यक्ष की तरफ से अत्यंत गंभीर बीमारी से ग्रसित दर्शाये गए 115 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल बोर्ड की तरफ से 20 मार्च को विकास भवन में किया जाएगा. बस्ती कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित लोकसभा निर्वाचन की तैयारी बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आंद्रा वामसी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि पर्याप्त संख्या में महिला और पुरुष डॉक्टर की टीम गठित कर समय से मौके पर भिजवाना सुनिश्चित करें.
आंद्रा वामसी ने यह भी निर्देश दिया कि भविष्य में जो भी कर्मचारी स्वास्थ्य आधार पर निर्वाचन ड्यूटी से मुक्ति चाहते हैं, उनकी जांच मेडिकल बोर्ड से अवश्य कराई जाए. मेडिकल जांच के दौरान कर्मचारियों को डॉक्टर के तरफ से दिए गए सभी डायग्नोसिस पेपर लेकर आना होगा.
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती
जिलाधिकारी ने कार्मिकों की तैनाती, प्रशिक्षण शेड्यूल, सुरक्षा और अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा किया. उन्होंने निर्देश दिया कि किसान इंटर कॉलेज और किसान डिग्री कॉलेज में 20 से 25 अप्रैल के बीच प्रशिक्षण के दौरान यहां पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाए. पुलिस अधिकारी कृषि उत्पादन मंडी समिति का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग और ट्रैफिक प्लान के बारे में कार्य योजना तैयार कर लें. उन्होंने कहा कि मंडी परिषद से ही मतदान पार्टियों की रवानगी की जाएगी. उन्होंने निर्देश दिया कि विधानसभावार कार्मिकों को ड्यूटी ऑर्डर, स्टेशनरी तथा ईवीएम मशीन प्राप्त करने के लिए 15 से 20 काउंटर अवश्य लगाए जाएं.
सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश जारी
आंद्रा वामसी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पचासी वर्ष से अधिक आयु के लोगों का घर पर ही मतदान करने की व्यवस्था की समीक्षा किया. उन्होंने पोस्ट बैलेट, कार्मिकों को इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट निर्गत करने तथा उनके द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. इसके लिए परियोजना निदेशक राजेश झा को प्रभारी नामित किया गया है.
लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाअधिकारी ने दिए खास निर्देश
जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के सभी लाइसेंसी शस्त्र धारकों का शस्त्र 24 घंटे के भीतर जमा कराकर सूचित करें. इस अवधि में शस्त्र न जमा करने वाले लाइसेंस धारकों की अलग से सूची उपलब्ध कराये ताकि उनके निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा सके. उन्होंने निर्देश दिया कि क्रिटिकल और बरनरेबुल मतदेय स्थल का एसडीम, सीओ, थानाध्यक्ष भ्रमण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा अराजकतत्वों के विरुद्ध पाबंदी की कार्रवाई करें.
उन्होंने गुंडा एक्ट में दर्ज मामलों में जिला बदर करने के लिए भी निर्देशित किया है. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक राजस्व ग्राम के कानूनगो, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों का फोन नंबर लेकर कम्युनिकेशन प्लान अपडेट कर लें.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: वरुण गांधी के टिकट पर संशय, क्या पीलीभीत में टूटेगा उनके परिवार का तीन दशक पुराना वर्चस्व?