Lok Sabha Election 2024: अफजाल अंसारी के बेटी नुसरत ने किया नामांकन, सपा प्रत्याशी बोले- 'कोई बाधा आती है तो...'
UP Lok Sabha Chunav 2024: गाजीपुर सीट से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की गैंगस्टर मामले में हुई चार साल की सजा पर सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही है. अगली सुनवाई 20 मई को होगी.
UP Lok Sabha Elections 2024: गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने आज सोमवार (13 मई) को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी ने अफजाल अंसारी के सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी की हैसियत से अपना नामांकन दाखिल किया है.
नामांकन करने के बाद अफजाल अंसारी ने सपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का दावा किया पर आज इलाहाबाद हाइकोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई हुई और अब 20 मई को अगली सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाइकोर्ट में उनकी गैंगेस्टर मामले में हुई चार साल की सजा पर सुनवाई चल रही है.
अफजाल अंसारी के सामने असमंजस की स्थिति?
गाजीपुर में अंतिम और सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है और कल नामांकन का अंतिम दिन है. अफजाल अंसारी चुनाव लड़ने का दावा जरूर कर रहे हैं पर अब उनके चुनाव लड़ने में कानूनी अड़चन पैदा हो गयी है. अफजाल चुनाव लड़ते हैं और जीत जाते हैं उसके बाद हाइकोर्ट उनकी सजा को निरस्त कर देता है तब तो उनको कोई कानूनी समस्या नहीं आएगी, लेकिन यदि हाइकोर्ट चुनाव जीतने के बाद उनकी सजा को बरकरार रखता है तो उनकी संसद सदस्यता रद्द हो जाएगी और पिछली लोकसभा वाले हालात गाजीपुर में पैदा हो जायेंगे. चुनाव कौन जीतता है ये तो भविष्य के गर्त में है पर फिलहाल अफजाल के सामने असमंजस की स्थिति जरूर है.
नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए अफजाल अंसारी ने बताया कि उन्होंने और नुसरत अंसारी दोनों ने दो सेट में नामांकन किया है और उनके चुनाव लड़ने में कोई बाधा आती है तो चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार सपा का सिम्बल नुसरत को ट्रांसफर हो जायेगा. अब 17 मई तक अफजाल अंसारी अपना नामांकन वापस ले लेते हैं तो उनकी बेटी नुसरत अंसारी सपा की अधिकृत प्रत्याशी होंगी हालांकि अभी तक अफजाल अंसारी खुद चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं.
नुसरत अंसारी का बीजेपी पर हमला
अफजाल अंसारी ने बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में उत्तराखंड के सीएम और यूपी के डीसीएम के आने पर भी तंज कसा और कहा कि बीजेपी को उनको बुलाना पड़ा हम उनके सामने कहीं नहीं खड़े हैं. यूपी की 13 सीटों पर चल रहे चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि इनमें से बीजेपी आधी सीट भी जीत जाए तो बड़ी बात होगी.
(आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनाव नहीं लड़ने की अटकलों के बीच अफजाल अंसारी ने बताई आगे की रणनीति, जानें क्या कहा