UP Lok Sabha Elections 2024: पूर्वांचल की चर्चित सीट गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी के चुनाव न लड़ पाने की अटकलों के बीच उनकी बेटी नुसरत अंसारी की एक तस्वीर सामने आई है. जिससे इन अटकलों को और हवा मिल गयी है. तस्वीरों में नुसरत अंसारी जहां सपा कार्यालय में अफजाल अंसारी और सदर विधायक जैकिशन साहू के साथ दिख रहीं हैं और वह डोर टू डोर प्रचार करती भी दिख रहीं हैं.
अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी ने गाजीपुर के शिव मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके साथ ही उस गांव की महिलाओं के साथ मंदिर में भजन-कीर्तन में भी नुसरत दिखीं. चुनाव से पहले वह भगवान की शरण में जा पहुंची, जहां उन्होंने जीत के लिए आशीर्वाद लिया और मंदिर में पूजा की.
सुप्रीम कोर्ट ने अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता बहाल कर दी थी. इसके साथ ही इलाहाबाद हाइकोर्ट को 30 जून 2024 तक मामले का निस्तारण का आदेश दिया. हाइकोर्ट में 2 मई को इस मामले में सुनवाई होनी है और गाजीपुर में 7 मई से नामांकन शुरू होना है. यदि इस बीच अफजाल अंसारी की सजा हाइकोर्ट से बहाल हो जाती है तो अफजाल चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. यदि सुनवाई टलती है और अफजाल चुनाव लड़ते हैं तब भी उनके ऊपर सजा की तलवार लटकती रहेगी.
यही वजह है कि कयास लगाया जा रहा है कि अफजाल चुनाव में अपनी बेटी को उतार सकते हैं और उनकी बेटी का सपा कार्यालय पर आना और चुनाव प्रचार में शामिल होना इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. अफजाल अंसारी इस मामले पर फिलहाल कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं पर नुसरत के सामने आना बहुत कुछ बयां कर रहा है.
अफजाल अंसारी को 29 अप्रैल 2023 को गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट से गैंगेस्टर मामले में 4 साल की सजा हुई थी और उनकी संसद सदस्यता रद्द हो गयी थी. सजा के खिलाफ अफजाल अंसारी ने इलाहाबाद हाइकोर्ट में अपील किया, जहां से उनको जमानत तो मिली पर सजा से राहत नहीं मिली.
ये भी पढ़ें: 'हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे', अखिलेश यादव ने 'काका हाथरसी' की धरती पर किया बड़ा वादा