मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी बोले- 'उम्मीद है कि हमें इंसाफ मिलेगा और हम बाइज्जत बरी होंगे'
Lok Sabha Chunav 2024: गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के चुनाव प्रचार में मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर नहीं दिखाई दे रेहे थे, जिसको लेकर कहा जा रहा था कि अंसारी परिवार में कुछ ठीक नहीं है.
![मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी बोले- 'उम्मीद है कि हमें इंसाफ मिलेगा और हम बाइज्जत बरी होंगे' UP Lok Sabha Elections 2024 Afzal ansari filled nomination Mukhtar ansari son Umar join in Ghazipur ann मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी बोले- 'उम्मीद है कि हमें इंसाफ मिलेगा और हम बाइज्जत बरी होंगे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/b7f038df602b27b13ce30ea977d03b7f1715606693267664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Elections 2024: गाजीपुर से सपा प्रत्याशी और मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने आज सोमवार (13 मई) को अपना नामांकन जमा कर दिया है. अफजाल अंसारी मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं और उन्होंने मुख्तार अंसारी की मौत को अपने चुनाव का मुख्य मुद्दा बनाया हुआ है. अफजाल अंसारी अपनी हर चुनावी सभा में यूपी सरकार पर मुख्तार को जहर देकर मारने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी उनके चुनाव प्रचार में नजर नहीं आ रहे थे, जिससे तमाम तरह की अटकलें लग रहीं थीं.
लोगों के बीच में इस बात की भी चर्चा थी कि अंसारी परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकन आज उमर ने नामांकन स्थल पर आकर इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया. इस बात का संकेत देने की कोशिश किया कि अंसारी परिवार में सबकुछ ठीक है. अफजाल अंसारी ने भी कहा कि उमर परिवार का बच्चा है और इसलिये वो यहां आया है.
अफजाल अंसारी के नामांकन में शामिल हुए उमर
उमर अंसारी मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा है और फिलहाल जमानत पर है. मुख्तार अंसारी का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी मऊ से सुभासपा विधायक है और अभी कासगंज जेल में बंद है. उमर ने इस दौरान मीडिया से बात की और कहा कि आज मेरी बड़ी बहन नुसरत और अफजाल बाबा को मैं नामांकन के लिये लेकर आया हूं. हाइकोर्ट में हमलोगों के केस की सुनवाई चल रही है और न्यायपालिका से हमें न्याय की पूरी उम्मीद है.
उमर ने आगे कहा मेरे पिता पर झूठे मुकदमे लगाये गए. मीडिया उनके ऊपर 65 मुकदमा बताती है लेकिन ये नहीं बताती की 43 मुकदमों में वो बरी हो चुके थे. उनके जेल जाने के पहले 2005 में बस एक केस था सारे मुकदमे उसके बाद लगाये गये. जो व्यक्ति 2005 से 2024 तक जेल में रहा उसके ऊपर कितने मुकदमे लाद दिये गये. उसी तरह अफजाल बाबा के ऊपर भी झूठा मुकदमा लगाया गया है, जो लोग हमारे खानदान के इतिहास से चिढ़ते हैं, उनलोगों ने ही इसमें पैरवी की और उनको सजा कराई. हमें पूरी उम्मीद है कि हमें इंसाफ मिलेगा और हम बाइज्जत बरी होंगे.
नुसरत अंसारी के नामांकन पर क्या बोले उमर?
नुसरत अंसारी के नामांकन पर बोलते हुए उमर ने कहा कि अफजाल बाबा ही चुनाव लड़ेंगे पर उनके चुनाव लड़ने में कहीं कोई दिक्कत आती है तो नुसरत आपा चुनाव लड़ेंगी.बाप और बेटी में क्या फर्क है,हमारा परिवार हमेशा एक था और एक रहेगा. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि लालगंज,आजमगढ़,जौनपुर, बलिया घोषी और गाजीपुर कहीं भी बीजेपी का पता नहीं चलेगा.
बीजेपी प्रत्याशी पर भड़के
उन्होंने अपने पिता मुख्तार अंसारी की मौत का जिक्र करते हुए कहा की जो घटना उनके साथ हुई उससे लोग बहुत दुखी हैं और लोग गुस्से में हैं. उत्तर-प्रदेश में 80 में 80 की चर्चा खत्म हो चुकी है. बीजेपी बहुमत में आंकड़े तक नहीं पहुंच पायेगी. लालू ने बता दिया है कि बीजेपी 200 सीट पर सिमट जायेगी. वहीं बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय की ओर से मुख्तार अंसारी को आतंकवादी बोलने पर उमर ने कहा कि जो व्यक्ति अब इस दुनिया में नहीं है उनके लिये यदि उनका ये विचार है तो ये उनका संस्कार है ईश्वर उनको अक्ल दें यही कह सकता हूं.
(आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अफजाल अंसारी के बेटी नुसरत ने किया नामांकन, सपा प्रत्याशी बोले- 'कोई बाधा आती है तो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)