UP Lok Sabha Elections 2024: अपना दल (कमेरावादी) नेता पल्लवी पटेल और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई में नए मोर्चे का ऐलान कर दिया गया है. इन दिनों पीडीएम (PDM) न्याय मोर्चा को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज है.


इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा हैं कि सभी को एक साथ मिलकर इंडिया गठबंधन को जीताने का प्रयास करना चाहिए. यह वक्त है कि संविधान और देश को बचाने के लिए सभी दलों को एक साथ आना होगा और इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही सभी दलों को एकजुट करने पर जोर दिया है.


क्या बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय?


इंडिया गठबंधन की तरफ से सीट बंटवारे को लेकर अपना दल ( कमेरावदी) को अनदेखा करने वाले पल्लवी पटेल के आरोपों पर जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व और कांग्रेस पार्टी के हाईकमान ने फैसला लिया है.


यह समय किसी भी प्रकार का आरोप का नहीं बल्कि सभी दलों को संविधान बचाने के लिए एक साथ आना चाहिए और इंडिया गठबंधन को जिताना ही एकमात्र लक्ष्य निर्धारित हों. बाकी नए मोर्चे के अन्य सवालों को लेकर अजय राय कुछ भी कहने से बचते नजर आए.


अजय राय ने दिखाया ओपी राजभर को आईना


यूपी कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने आज वाराणसी में कांग्रेस, सपा, बसपा पर जमकर हमला बोला और उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के शासन में  प्रदेश में पूरी तरह अशांति का माहौल था. इन्होंने कभी भी अल्पसंख्यक मुसलमानों का हित नहीं किया. वहीं इस दावे पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाने से पहले वह राजभर समाज का हित करें. राजभर समाज काफी दिनों से आरक्षण की मांग कर रहा है और आरक्षण को लेकर उन्होंने समाज से वादा किया था. क्या उन्होंने अपना वादा पूरा कर लिया .


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 27 साल से कोई नहीं तोड़ पाया रिकार्ड, हर बार बदल रहा वोटर्स का मन, BJP का दांव भी फेल