UP Lok Sabha Election 2024: आज वाराणसी में लगेगा सियासी जमघट, बसपा के साथ-साथ PDM न्याय मोर्चा के ये दिग्गज भरेंगे हुंकार
UP Lok Sabha Chunav 2024: बसपा के स्टार प्रचारक आज वाराणसी चुनावी प्रचार के लिए पहुंचेंगे. तो वहीं पीडीएम न्याय मोर्चा के ये दिग्गज नेता भी काशी में हुंकार भरेंगे और जनता को साधने की कोशिश करेंगे.
UP Lok Sabh Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच आज यानी गुरुवार (25 अप्रैल) को वाराणसी में सियासी जमघट लगने वाला है, जहां एक तरफ बहुजन समाज पार्टी के स्टार प्रचारक और नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद वाराणसी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
वहीं दूसरी तरफ पीडीएम न्याय मोर्चा की तरफ से वाराणसी शहर में पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी एक साथ चुनावी मंच से जनता को संबोधित करेंगे. इससे पहले कल अमित शाह ने वाराणसी के महमूरगंज स्थित बीजेपी चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
आकाश आनंद करेंगे जनता को संबोधित?
बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार-आज बीएसपी के स्टार प्रचारक और नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद वाराणसी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वाराणसी के चांदमारी ऐढ़े-रिंग रोड स्थित दोपहर 2:00 बजे विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है. इसको लेकर बीएसपी के पदाधिकारीयों ने हफ्ते पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी. बड़ी संख्या में बीएसपी के समर्थकों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है. इससे पहले भी आकाश आनंद, केंद्र सरकार पर किए गए तीखे हमलों कों लेकर सुर्खियों में हैं.
"आज वाराणसी में पल्लवी-ओवैसी एक साथ भरेंगे हुंकार"
पीडीएम न्याय मोर्चा के नेताओं ने बताया कि 25 अप्रैल को शाम 6:00 बजे वाराणसी शहर के नाटी इमली स्थित बुनकर कॉलोनी में पीडीएम न्याय मोर्चा की तरफ से एक जनसभा का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, अपना दल (क ) राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल, विधायक पल्लवी पटेल, प्रेमचंद बिन्द जैसे नेता मौजूद रहेंगे.
पीडीएम न्याय मोर्चा की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए बड़े नेताओं के साथ एक मंच पर होने वाली यह पहली रैली है. कहना होगा कि आज बनारस में सियासी जमघट लगने वाला है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इन नेताओं के संबोधन पर प्रदेश की नजर टिकी हुई है. ऐसे में देखना होगा कि वाराणसी के सियासी मंच से बसपा और पीडीएम न्याय मोर्चा के नेता किस पर निशाना साधते हैं.