UP Lok Sabha Election 2024: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मोदी सरकार से किए '100 सच्चे' सावल, जानें क्या-क्या पूछा?
UP Lok Sabha Chunav 2024: सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने जगह-जगह अपने बड़े-बड़े नेताओं से बयान दिलवाए कि संविधान बदल दिया जाएगा, इसीलिए इन्होंने 400 पार का नारा दिया.
UP Lok Sabha Elections 2024: आगरा सीट से समाजवादी पार्टी ने सुरेश कर्दम को प्रत्याशी बनाया है. आज इनके समर्थन में जनता को संबोधित करने के लिए सपा चीफ अखिलेश यादव ऐटा पहुंचे और जनता से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को घेराने को कोई कसर नहीं छोड़ा. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर भड़के और बीजेबी के खिलाफ नया नारा दिया. इस दौरान अखिलेश यादव एटा जनपद के जलेसर में एमजीएम इंटर कॉलेज में जनता को संबोधित कर रहे थे.
अखिलेश यादव आगरा में बीजेपी से जनता के कुछ सच्चे सवाल पूछे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जो लोग संविधान को बदलना चाहते हैं इस बार जनता उन्हें बदल देगी. अभी तक हमने मन की बात सुनी है, बाबा साहब को मानने वाले लोग कहते हैं कि अब मन की बात नहीं संविधान की बात होगी. बीजेपी पता नहीं क्यों जब संविधान की बात आती है तो पीछे हो जाती है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने जगह-जगह अपने बड़े-बड़े नेताओं से बयान दिलवाए कि संविधान बदल दिया जाएगा. इसीलिए इन्होंने नारा दिया 400 पार.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की झूठी सरकार से जनता के 100 से ज्यादा सच्चे सवाल हैं? जैसे...
1 प्रेस के लोगों को सच्ची बात बोलने से भाजपा के लोगों ने समय समय पर क्यों रोका?
2 बीजेपी ने बिना जांच परीक्षण के कोरोना का जान लेवा टीका जनता को क्यों लगाया?
3 बीजेपी ने कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से करोडो रुपये खाकर जनता के जीवन को जोखिम में क्यों डाला?
4 बीजेपी ने मानको पर खरा उतरे बिना दवाई व अन्य उत्पादों को बिकने क्यों दिया?
5 बीजेपी ने काले कानूनों को लागू करने के लिए हजारों किसानों की शहादत क्यों ली?
6 बीजेपी ने किसानों के रास्ते में कांटे क्यों बिछवाए?
7 बीजेपी ने किसानों पर लाठी क्यों चलाई?
8 बीजेपी ने जेल में अपराधियों की हत्याओं को होने क्यों दिया?
9 बीजेपी ने भू, बालू माफियाओं को समर्थन देकर पनपने क्यों दिया?
10 मध्य प्रदेश से यूपी में अग्निवीर में भारतीय होने आये गूजर युवक का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया, उन पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई?
11 बीजेपी ने सीसीटीवी कैमरे के सामने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली होने क्यों दी?
12 सूरत और इंदौर के चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने नाजायज रास्ता क्यों अपनाया?
13 बीजेपी ने सरकारी एजेंसियों का एजेंट के रूप में विपक्ष व विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल क्यों किया?
14 बीजेपी ने विपक्ष को बदनाम करने के लिए झूंठी ख़बरें फैलाने क्यों दीं?(जिसका दाना -उसका गाना )
15 बीजेपी ने जब अपने पिछले वादों को जुमला कहकर जनता को धोखा दिया तो अब गारंटी के नाम से झूठे वादे क्यों किए?
बीजेपी की हर बात झूंठी निकली, उसके वादे झूठे निकले, हमें उम्मीद है इस लड़ाई में हमारे पत्रकार साथी भी हमारा साथ देंगे और बीजेपी को हराएंगे.
ये भी पढ़ें: ‘नेता जी नहीं हैं लेकिन…‘, शिवपाल यादव के बयान पर पीएम मोदी ने मुलायम सिंह को किया याद