UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में तीसरे चरण का मतदान कल यानी 7 मई को सकुशल संपन्न हो चुका है. अब नेताओं की नजर चौथे चरण पर है. जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दिए हैं और जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव कन्नौज पहुंची हैं. यहां उन्होंने अपने पिता और कन्नौज से सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव के लिए जनता से वोट माँगा और सात ही जनता को संबोधित किया.
अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव कन्नौज के नसरापुर भी पहुंची, जहां उन्होंने जनता से मुलाकात की. अदिति सपा सरकार में हुए कार्यों के बारे में जनता को बताया और अपने पिता की जीत सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की. इस दौरान अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. जनता अखिलेश की बेटी को सुनने पहुंची और अदिति इन लोगों से वोट मांगे और सपा के रणनीति के बारे में बात कीं.
अदिति ने मांगे वोट
अदिति यादव ने कहा, ''आपने मेरी मां डिंपल यादव को सांसद चुना और मेरे पिता अखिलेश यादव को सांसद चुना और मुझे उम्मीद है कि आप इन्हें आगे भी चुनेंगे. उन्होंने कहा कि मेरी मां और पिता ने कन्नौज में विकास के बहुत काम किए हैं. हम काम के आधार पर अपने पिता अखिलेश यादव के लिए वोट माँग रहे हैं.''
कन्नौज से अखिलेश यादव मैदान में
सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद कन्नौज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर सपा ने सबसे पहले अखिलेश के भतीजे और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन बाद में सपा ने उनका टिकट काट दिया था, फिर अखिलेश यादव को टिकट दिया गया.
बीजेपी ने रोका सपा का विजय रथ
कन्नौज सीट सपा का गढ़ रहा है. इस सीट सपा 1998 से चुनाव जीत रही थी, लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सपा के विजय रथ को रोक दिया था और सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को हरा दिया था. 2024 लोकसभा में इस सीट को सपा की झोली में डालने के लिए ख़ुद सपा चीफ़ चुनावी मैदान में हैं. तो वहीं बीजेपी ने इस बार भी कन्नौज सीट पर सुब्रत पाठक पर दांव लगाया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव से मिले योगी सरकार के मंत्री के सुर, दोनों की एक ही राय