UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा की तारीखों का ऐलान हो चुका है. देश में सात चरणों में चुनाव होगा. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रंग में रंगी दिख रही हैं. राजनीतिक दल चुनाव को लेकर तैयारियों जोरों से कर रहे हैं. साथ ही जनता से मुलाकात कर रहे हैं और पार्टी और उनकी सरकार की उपलब्धियों के बारे में गिनवा रहे हैं. तो वहीं उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी भी तैयारियों में जुटी है. सपा सांसद और मैनपुरी से प्रत्याशी डिंपल यादव लगातार लोगों से मिल रही हैं.
सपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और डिंपल यादव की बेटी अदिति लगातार अपनी मां के साथ चुनाव प्रचार करती दिख रही हैं. डिंपल यादव की बेटी अदिति को चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने पर डिंपल यादव ने कहा कि सभी को सभी तरह का एक्सपीरियंस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अदिति छुट्टी पर घर आई है तो इसलिए वह साथ में आई है. उन्होंने कहा कि उसे चुनावी उत्सव देखना चाहिए, इसलिए वह मेरे साथ चुनाव प्रचार में साथ है.
चुनाव प्रचार में दिखीं डिंपल यादव की बेटी अदिति
बता दें कि सपा सांसद डिंपल यावद इन दिनों चुनावी प्रचार में लगी हुई हैं. जगह-जगह जाकर जनता को संबोधित कर रही हैं और लोगों से मुलाकात कर रही हैं. इस बीच उनके साथ उनकी बेटी अदिति को भी देखा जा रहा है. उनकी बेटी भी चुनाव प्रचार में अपनी मां के साथ हिस्सा ले रही हैं और जनता के बीच जा रही हैं.
80 सीटों को लेकर क्या बोलीं डिंपल यादव?
इसके बाद डिंपल यादव ने चुनाव को लेकर बात करते हुए कहा कि प्रदेश की सभी 80 सीटों को लिए एक नारा दिया. उन्होंने कहा कि 80 हराओं और नौकरी पाओ. 80 हराओ और महिला सुरक्षा पाओ. 80 हराओ और खाद में बोरी बंद करो. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी 80 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव जीत रही है और बीजेपी का मुकाबला कर रही है. उन्होंने कहा कि इसमें सपा-कांग्रेस अलायन्स की 17 सीटें भी इंक्लूडेड है.
ये भी पढ़ें: Pilibhit Lok Sabha: वरुण गांधी के टिकट पर संशय के बीच अखिलेश यादव ने की पीलीभीत के नेताओं संग बैठक, बनी ये रणनीति