UP lok sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग रूम में रखा जाता है. प्रयागराज में स्ट्रांग रूम में कुत्ता घुस गया, जिसके बाद कोहराम मचा हुआ है. मामला इतना तूल पकड़ चुका है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी इस विवाद में कूद पड़े हैं. अखिलेश यादव ने कुत्ते को लेकर ट्विटर यानी एक्स पर पोस्ट भी किया है. 


गौरतलब है कि संगम नगरी प्रयागराज में मुंडेरा मंडी परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. वोटिंग में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम और मतदान से जुड़ी स्टेशनरी को यहीं रखा गया है. यहां हर जगह सीसीटीवी कैमरे और पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में है. रविवार रात कमरे से कुत्ते के भौंकने की आवाज आई, जिस कमरे से कुत्ते के भौंकने की आवाज आ रही थी, वह स्टेशनरी रूम था. इस पर हड़कंप मच गया. आनन फानन में उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को बुलाया गया. सील तोड़कर कमरा खोला गया तो स्टेशनरी रूम से एक कुत्ता बाहर निकला. 


लापरवाह लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई


बहरहाल इस मामले में अब जांच बैठा दी गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच का जिम्मा मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपा है. वह इस बात की जांच करेंगे कि कुत्ता कमरे को सील किए जाने से पहले ही वहां मौजूद था या फिर बाद में दाखिल हुआ है. सरकारी अमले का मानना है कि दोनों ही सूरत में लापरवाही हुई है. ऐसे में जांच के बाद लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.


इस मामले में विपक्षी पार्टियों ने सरकारी अमले पर लापरवाही और गड़बड़ी का आरोप लगाया है. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि अगर स्टेशनरी रूम में कोई दाखिल हो सकता है तो जिन कमरों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीने रखी हुई है, उनमें भी किसी के दाखिल होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. सपा और कांग्रेस के नेताओं ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और पुख्ता किए जाने की मांग की है. 


सपा चीफ अखिलेश यादव का हमला 


इस मामले में अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी सरकारी अमले पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर यानी एक्स पर एक अखबार की कटिंग के साथ पोस्ट करते हुए तंज कसा है. अखिलेश यादव ने लिखा है, ''हाई सिक्योरिटी का यह हाल है, बाकी का क्या कहना ? ध्यान से दिखवा लें, कहीं किसी बदनीयती से कोई आदमी तो अंदर नहीं है.''


ये भी पढ़ें: रजिस्ट्रेशन न होने के कारण हरिद्वार-ऋषिकेश में फंसे यात्रियों के लिए खुशखबरी, CM धामी ने दिए ये खास आदेश