UP Lok Sabha Election 2024: 'BJP संविधान बदलने निकली है, जनता इनको बदल देगी' उन्नाव में बोले सपा चीफ अखिलेश यादव
UP Lok Sabha Chunav 2024: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज उन्नाव पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी को जमकर घेरा. जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी को मतदाता धो देंगे.
UP Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार (7 मई) को गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टंडन के समर्थन में उन्नाव में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रत्याशी अन्नू टंडन अन्य पदाधिकारियों ने पुष्प कुछ देकर स्वागत अभिनंदन किया. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंच से हाथ लाकर अभिवादन करते हुए सबका नमस्ते स्वीकार किया. अखिलेश यादव ने मुस्कुराते हुए खुद को युवाओं से जोड़ने का प्रयास किया. अखिलेश यादव ने मंच से बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों को न तो एमएसपी दे सके और न ही उनकी आय दोगुनी कर सके. बीजेपी संविधान बदलने निकली है और जनता इनको बदल देगी. कन्नौज में दर्शन के बाद मंदिर धोने पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये BJP की घबराहट है. करोड़ों मतदाता इस बार इन्हें अच्छे से धो देंगे. उन्होंने कहा कि हम भगवान राम को मानते हैं. समाजवादी लोग सभी भगवान को मानते हैं.
''इंडिया गठबंधन के पक्ष में हवा चल चुकी है''
उन्नाव शहर के जीआईसी मैदान में जनसभा को करने से पहले अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी से गुफ्तगू कर गिले-शिकवे दूर कर एक साथ आकर गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टंडन को जिताने की अपील की. वहीं अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देते हुए बूथ जीतने वाले कार्यकर्ता का सम्मान करने की बात कही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंच से संबोधन में किसानों के मुद्दे और नौजवानों को रोजगार न मिलने को फोकस किया. कहा कि INDIA गठबंधन के पक्ष में हवा चल चुकी है. इस बार बीजेपी का सफाया हो रहा है.
बीजेपी पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि 10 साल में केंद्र की सरकार में किसान सबसे ज्यादा संकट में हैं. सरकार बनने पर किसान को MSP का कानूनी अधिकार दिया जाएगा. अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान का नहीं उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है. गठबंधन की सरकार बनी तो किसान का कर्ज माफ होगा. बीजेपी सरकार में नौजवानों को धोखा मिला. गठबंधन की सरकार बनने पर अग्निवीर बंद होगी और फुल नौकरी मिलेगी. अगर BJP की सरकार बनी तो पुलिस की नौकरी 3 साल की हो जाएगी. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी संविधान बदलना चाह रही है. संविधान बदलने वालों को जनता बदलने जा रही है. कहा कि बीजेपी पहले, दूसरे, तीसरे चरण में हारने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: 'उनके परिवार को काबा भाता है अयोध्या काशी नहीं', रामगोपाल यादव पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज