UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में आज मंगलवार (7 मई) को तीसरे चरण का मदान सकुशल संपन्न हुआ. ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चौथे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार शुरू कर दिया है. अखिलेश यादव मतदान करने के बाद इटावा से सपा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे के लिए चुनावी जनसभा करने आज औरैया जिले के औरैया सदर पहुंचे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया और खुद के लिए और इटावा से सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. अखिलेश खुद कन्नौज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.


अखिलेश यादव ने कहा कि दो चरणों में वोट पड़ चुके हैं. तीसरे चरण का भी आज पड़ गया. उन्होंने कहा कि दो चरणों में पड़ चुके वोटों में जनता ने बीजेपी को पूरी तरीके से खारिज कर दिया है. तीसरे चरण में जो वोट पड़ा है वो इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी का है. कहा कि बीजेपी के लौग बैखला गए हैं. सुबह से ही उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. कई जगह से प्रशासन को आगे कर रहे हैं.


बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप


अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने आय दो गुनी होने कि बात कही थी, यहां पर कितने किसान भाई हैं, यह बता दें कि किस किसान भाई कि आय दोगुनी हो गई है. किसी फसल कि यह लोग कीमत दिला पाए हो न लाभकारी मूल दे पाए हैं. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और योगी समेत जहां बीजेपी पर गंभीर आरोप लगए वहीं मीडिया पर भी आरोप लगाए. उन्होंने मोदी-योगी और बीजेपी सरकार को झूठा बताया.


''अग्निवीर व्यवस्था को खत्म करेंगे''


अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार युवाओं और किसने की विरोधी है. रोजगार देने के नाम पर युवाओं को ठगा गया है. अग्नि वीर जैसी सुविधाएं देकर 4 साल की नौकरी देने का झांसा दिया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले अग्निवीर की व्यवस्था को खत्म करेंगे. इसके साथ ही साथ महंगाई और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगाएंगे.


मीडिया पर आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मीडिया बिलकुल उसी तरह काम करती है जिसका दाना उसी का गाना. जो देगा दाना उसी का गायेंगे गाना. 


(सुमित गुप्ता की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: 'उनके परिवार को काबा भाता है अयोध्या काशी नहीं', रामगोपाल यादव पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज