UP Lok Sabha Elections 2024: देश में तीसरे चरण का आज यानी 7 मई को मतदान जारी है. इस बीच सपा-कांग्रेस एलायंस की नजर अब चौथे चरण पर है. चौथे चरण को लेकर समाजवाद पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव यूपी के अकबरपुर से सपा प्रत्याशी राजाराम पाल को लेकर जनसभा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर भड़के और गठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया.
अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा की बीजेपी अब बेइमानी पर उतर आई है, लेकिन करोड़ों मतदाता इस सरकार के खिलाफ हो गए हैं और इस बार मतदाता इनको हटाकर ही दम लेंगे. वहीं अखिलेश ने कहा की अब जैसी सूचनाएं समाज में आ रही है उसको देखते हुए बीजेपी का बर्ताव बदल गया है. अब ये बौखला रहे हैं और जो लोग हारने लगते हैं वही ऐसी हरकतें करते हैं.
अखिलेश यादव का बीजेपी पर जोरदार प्रहार
अकबरपुर में अखिलेश लगातार बीजेपी को मीडिया के सामने घेरते हुए ही नजर आए. उन्होंने कहा कि बीजेपी का इतना अस्तर गिर चुका है कि जब हम मंदिर में जाएंगे तो ये लोग परिसर को धो देंगे. अखिलेश ने बीजेपी को संदेश देते हुए कहा की याद रखना बीजेपी वालों जनता तुम्हें वोट डालकर ऐसा धोएगी की तुम दोबारा नहीं लौटोगे. अखिलेश ने दावा किया कि एनडीए यूपी में सिर्फ एक सीट पर ही लड़ाई में है बाकी सभी सीटों पर पीडीए जीत रहा है.
बिलगेट्स का नाम लेकर क्या बोले अखिलेश यादव?
अखिलेश यादव ने बिलगेट्स का नाम लेते हुए उदाहरण भी दिया और कहा कि जब कंप्यूटर ई सबसे बड़े जानकार भारत में आए थे तो उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा थैली भारत में डिजिटल डिवाइड नहीं होना चाहिए और वो ऐसे नहीं होने देना चाहते हैं. आज गांव-गांव में इंटरनेट के विल देने का काम समाजवादी पार्टी ने किया था. यहां तक की लैपटॉप भी बांटे थे, लेकिन हम गरीबों को पौष्टिक आटा और बदलाव के लिए उन्हें मोबाइल डाटा फ्री देंगे. वहीं युवाओं को नौकरी और आरक्षण के साथ देने की बात कही. इसके साथ ही डबल इंजन की बात पर बोले अखिलेश अब पोस्टर में एक इंजन गायब है और खटारा इंजन की तो फोटो भी नहीं लगाई गई है. अखिलेश ने अंत में कहा कि तीसरे चरण में बीजेपी बेइमानी पर उतर आई है.
ये भी पढ़ें: 'हम उनका वो हाल कर देंगे जो महाराजा सुहेल देव ने गाजी का किया...' बहराइच में बोले सीएम योगी