'जो लोग हमारा साथ देना चाहते हैं उनका स्वागत', राजा भैया पर सॉफ्ट हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव?
Akhilesh Yadav on Raja Bhaiya: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा लोग पीएम मोदी की मन की बात के बजाय यह सुनना चाहते हैं कि संविधान क्या कहता है. देश मन-मर्जी वालों से नहीं चलेगा.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति से हर दिन कोई न कोई बड़ी खबर सामने आ रही है. अब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सॉफ्ट नजर आ रहे हैं. राजा भैया को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ये लड़ाई बड़ी है जो लोग हमारा साथ देना चाहते हैं उनका स्वागत है.
इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी पर कहा कि उनका और हमारा गठबंधन एक सीट का है और वह हमारे साथ हैं. वहीं अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कहा कि बीजेपी की मनमर्जी सरकार को संविधान के समर्थन लोग हराने वाले हैं. लोग पीएम मोदी की मन की बात के बजाय यह सुनना चाहते हैं कि संविधान क्या कहता है. देश मन-मर्जी वालों से नहीं चलेगा. अब देश का एक-एक नागरिक मन की बात नहीं, संविधान की बात सुनना चाहता है. संविधान बचाने के लिए हमारे बहुजन लोगों को हमारे साथ आना चाहिए.
कुंडा नरेश राजा भैया पर अखिलेश यादव इसलिए सॉफ्ट नजर आ रहे हैं कि उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने से साफ मना कर दिया है. राजा भैया ने ऐलान कर दिया कि इस लोकसभा चुनाव में वह किसी भी दल को समर्थन नहीं देंगे, हालांकि उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को खुद के उपर ही छोड़ दिया है. कार्यकर्ताओं के मर्जी है वह अपने विवेक के अनुसार किसी भी पार्टी के साथ जा सकते हैं. हालांकि राजा भैया के इस दांव से बीजेपी का कौशांबी और प्रतापगढ़ में खेल बिगड़ सकता है, क्योंकि माना जाता है कि इन सीटों पर राजा भैया का अच्छा प्रभाव है.