UP Lok Sabha Election 2024: रॉबर्ट्सगंज से कौन होगा अपना दल का कैंडिडेट? अनुप्रिया के पति आशीष ने साफ कर दी तस्वीर
UP Lok Sabha Chunav 2024: अपना दल ने रॉबर्ट्सगंज सीट पर उम्मीदवार को आकर सस्पेंस खत्म कर दिया है. पार्टी ने मौजूदा सांसद पकौड़ी लाल कोल का टिकट काटकर विधायक रिंकी कोल को टिकट दिया है.
UP Lok Sabha Elections 2024: सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज सीट से अपना दल किसे उम्मीदवार बनाएगा, ये लगभग साफ हो चुका है. इस मुद्दे पर बात करते हुए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने प्रत्याशी के बारे में बात की है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करने के दौरान बताया का अपना दल ने सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज सीट से कोल समाज की वर्तमान विधायक रिंकी कोल को प्रत्याोशी बनाया है.
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि रिंकी कोल जो कोल समाज से आती हैं, वह 14 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. रिंकी कोल को एनडीए ने चुनावी मैदान में उतारा है. रिंकी कोल मिर्ज़ापुर की छानबे सीट से विधायक हैं. वह, पति राहुल कोल के निधन के बाद छानबे सीट से उपचुनाव में जीत दर्ज कर विधायक बनी थीं.
अटकलों पर लगा विराम
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज सीट से अपना दल किसे उम्मीदवार बनाएगा, इस अटकलों पर विराम लग गया है. रिंकी कोल के नाम पर मुहर लग गया है. इस सीट से मौजूदा सांसद पकौड़ी लाल कोल का पार्टी ने टिकट काट दिया. जिसके बाद पार्टी की तरफ़ से पकौड़ी लाल कोल की बहू रिंकी कोल को टिकट दिया गया है. इसके बाद परिवार में खींचतान शुरू हो गई थी.
परिवार में खींचतान के सवाल पर कैबिनेट मंत्री आशीस पटेल ने किनारा कर लिया. उन्होंने इस मुद्दे पर सीधे तौर पर बात नहीं की. उन्होंने कहा कि परिवारिक मुद्दे को राजनीति में चर्चा नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि मैं पारिवारिक विषयों के मामले में बिल्कुल स्पष्ट हूँ कि परिवार के मसलों को परिवार के अंदर ही हल कर देना चाहिए.
सपा ने नहीं घोषित किया उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव के लिए रॉबर्ट्सगंज सीट पर सपा ने कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इस सीट पर सातवें चरण में मतदान होना है. नामांकन पेपर लेने की शुरुआत हो गई है. अब तक 13 उम्मीदवारों 23 सेट में पर्चा लिया है. नामांकन की प्रतिक्रिया सात मई से शुरू हो गई है. यह सीट अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित है.
(अनुज श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की 13 सीटों पर 2019 में एक भी नहीं हारी BJP, इस बार 4 पर फंसा पेंच