Basti Samajwadi Party Candidate Ram Prasad Chaudhary Net Worth: बस्ती से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने आज गुरुवार (2 मई) को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया. चुनाव आयोग में दिए गए हलफ़नामे के मुताबिक़ सपा प्रत्याशी की पत्नी के पास क़रीब 23 लाख 52 हजार रुपए के जेवरात हैं. राम प्रसाद चौधरी के ऊपर तीन आपरधिक मामले भी हैं.
बस्ती से सपा ने राम प्रसाद चौधरी को टिकट दिया है तो वहीं बीजेपी ने हरीश द्विवेदी को मैदान में उतारा है. बहुजन समाज पार्टी ने दया शंकर मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है. सपा प्रत्याशी बीजेपी और बसपा प्रत्याशी से ज्यादा अमीर हैं. नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने बताया कि है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 6 लाख 18 हजार 740 रुपए आय दर्शाया है. वहीं पत्नी कपुरा चौधरी की बात करें तो उन्होंने उपरोक्त वित्तीय वर्ष में इनकी आय 4 लाख 23 सौ 30 रुपए घोषित की गई है.
फ्लोर मिल के मालिक हैं सपा प्रत्याशी
राम प्रसाद चौधरी के पास नकदी की अगर बात करें तो इनके पास 4 लाख 50 हजार रुपए हाथ में हैं, तो वहीं पत्नी कपुरा के पास एक लाख रुपए हैं. बैंक खातों की अगर बात करें तो इनके एसबीआई बायपोखर स्थित बैंक खाते में 88 लाख 80 हजार 388 रुपए जमा हैं. इनके पास कई बैंक अकाउंट हैं, जिसमें काफी रुपए जमा हैं.
राम प्रसाद चौधरी, चौधरी फ्लोर मिल के मालिक हैं, जिसकी कुल कीमत 39 लाख 30 हजार रुपए बताई गई है. इतना ही नहीं इनके पास दो सोने की अंगूठी और एक चेन है, जिसकी कीमत 2 लाख 80 हजार रुपए है. तो वहीं पत्नी कपुरा के पास 23 लाख 52 हजार रुपए के सोने के विभिन्न और 61 हजार 320 रुपए के चांदी के जेवर हैं. इनके पास एक रिवाल्वर है, जिसकी कीमत 25 हजार रुपए और रायफल जिसकी कीमत एक लाख 50 हजार रुपए दिखाई गई है. वहीं पत्नी के पास भी एक रिवाल्वर और एक राइफल है.
शपथ पत्र में दिया संपत्ति का ब्योरा
पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी का लखनऊ के इंदिरा नगर में 446.74 वर्ग मीटर में खुद का मकान है. तो वहीं संतकबीरनगर के जिगिना में कप्तानगंज जसईपुर नवाई और चिलमा में भी खुद का मकान है. इतना ही नहीं कई जगह इनकी जमीनें भी हैं. राम प्रसाद चौधरी की आय स्रोतों की यदि बात करें तो वह पेंशन पाते हैं और ब्याज भी प्राप्त करते हैं. इसके अलावा वो खेती करते हैं और डेयरी फार्म भी संचालित करते हैं. इनके पत्नी के पास भी डेयरी है. शपथ पत्र के अनुसार राम प्रसाद चौधरी के ऊपर तीन आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. एक मामले में इन्हें दोषी भी ठहराया गया है.
(मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: 'औरंगजेब के नए अवतार ', सीएम योगी ने 'विरासत टैक्स-जजिया कर' का जिक्र कर साधा निशाना