UP Lok Sabha Election 2024: नामांकन से पहले भोलेनाथ के दरबार में पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी, मंदिर के बाहर हुए दंडवत
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में जीत का डंका बजाने के लिए अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले भगवान भोलेनाथ के शरण में पहुंचे, जहां उनके साथ बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे.
UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन शुरू हो चुका है. नामांकन के पहले दिन यानी आज बीजेपी के अकबरपुर लोकसभा से प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले नामांकन से पहले भोलेनाथ के मंदिर पहुंचे और जीत को सुनिश्चित करने की कामना की ओर भोले नाथ के दरबार के बाहर ही जमीन पर दंडवत हो गए.
अकबरपुर लोकसभा चुनाव में पहले टिकट पाने की जद्दोजहद, और टिकट मिलने के बाद जीत सुनिश्चित करना और उसके लिए किए जाने वाले प्रयास प्रत्याशियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होते हैं. वहीं आज चौथे चरण के नामांकन की शुरुआत हो गई है. पहले ही दिन बीजेपी के अकबरपुर लोकसभा से प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने नामांकन से पहले ही एक जनसभा का आयोजन किया.
भगवान भोलेनाथ के दरबार में पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी
बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह कानपुर नगर और कानपुर देहा से आए हुए हजारों कार्यकर्ताओं ने नामांकन से पहले भगवान भोले नाथ का दर्शन किए. इस नामांकन में कानपुर शहर के सभी बड़े बीजेपी नेता मंत्री भी शामिल हुए, हालांकि मंच से भोले के नामांकन से पहले ताकत झोंकी गई. वहीं नामांकन से पहले एक तस्वीर सामने आई जिसने बीजेपी प्रत्याशी भोले मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के दौरान जमीन पर लेटकर दंडवत हो गए.
लोकसभा चुनाव में जीत का डंका बजाने के लिए अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले भगवान भोलेनाथ के शरण में पहुंचे, जहां उनके साथ बीजेपी के कई दिग्गज नेता और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे. पार्टी के दिग्गज नेताओं के बीत बीजेपी प्रत्याशी भोले ने अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया और उनका दर्शन किया.
13 मई को होगा मतदान
उत्तर प्रदेश के 44 वीं लोकसभा कही जाने वाली अकबरपुर लोकसभा 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. इससे पहले ये क्षेत्र बिल्हौर लोकसभा के नाम से जाना जाता था. यूपी में सात चरणों में मतदान होने हैं. ऐसे में अकबरपुर सीट जिसे कानपुर देहात के नाम से भी जाना जाता है, इस सीट पर चौथे चरण यानी 13 को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: यूपी और उत्तराखंड की 13 सीटों पर पहले चरण में होगा चुनाव, वोटिंग से पहले जानें पूरी डिटेल