(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Lok Sabha Elections 2024: नामांकन से पहले हेमा मालिनी ने की मां यमुना की पूजा, आज भरेंगी पर्चा, ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
UP Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी ने हेमा मालिनी को तीसरी बार मथुरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. इससे पूर्व वह 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव जीतकर मथुरा का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
UP Lok Sabha Elections 2024: मथुरा लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार बीजेपी की उम्मीदवार बनीं निवर्तमान सांसद हेमा मालिनी गुरुवार (4 अप्रैल) को नामांकन करेंगी. इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनका नामांकन कराने के लिए मथुरा पहुंच रहे हैं. वह यहां चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे. यह जानकारी बीजेपी जिलाध्यक्ष ने दी. हर बार की तरह इस बार भी नामांकन से पूर्व हेमामालिनी ने बुधवार पूर्वाह्न विश्राम घाट पर पहुंचकर यमुना पूजन किया और यमुना जी से प्रदूषण मुक्ति के लिए हर संभव उपाय करने का वादा भी किया.
बीजेपी के जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी की प्रत्याशी हेमा मालिनी का नामांकन कराने के लिए चार अप्रैल को मथुरा पहुंच रहे हैं और वह यहां सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. हेमा मालिनी को बीजेपी ने तीसरी बार मथुरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. इससे पूर्व वह 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव जीतकर मथुरा का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
हेमा मालिनी ने क्या कहा?
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार यहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है और नामांकन भरने की अंतिम तिथि चार अप्रैल है. हेमा मालिनी इसी दिन नामांकन दाखिल करेंगी. इससे पूर्व हेमामालिनी ने आज सुबह सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विश्राम घाट पर पहुंचकर यमुना पूजन किया और यमुना महारानी को प्रदूषण से मुक्त कराने का संकल्प भी दोहराया.
हेमा मालिनी ने पूजन संपन्न करने के पश्चात उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कल नामांकन करूंगी. उससे पहले आज हर बार की तरह मैं यमुना पूजन करने आई हूं. कल समय नहीं मिलेगा. इसलिए मैंने आज ही (पूजन) कर लिया. मैंने वादा किया कि इस बार हम यमुना शुद्धिकरण के लिए वह सब कुछ करेंगे, जो जरूरी होगा.’’ इस मौके पर बीजेपी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद थी.