UP Lok Sabha Elections 2024: गाजीपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय ने आज (10 मई) को अपना नामांकन किया. उन्होंने दो सेट में अपना नामांकन किया. नामांकन में पारसनाथ राय के साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मैजूद रहे.सीएम धामी आज केदारनाथ धाम से सीधे गाजीपुर पहुंचे और फिर पारसनाथ राय के नामांकन में शामिल हुए.
नामांकन के बाद सीएम घामी ने मीडिया से बातचीत किया और कहा कि आज अक्षय तृतीया का शुभ दिन है और मैं सीधे केदारनाथ धाम से पारसनाथ राय के नामांकन में आया हूं. उन्होंने दावा किया कि तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी. पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने पारसनाथ राय जैसे सहज और सरल व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है. इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं.
गाजीपुर पहुंचे सीएम धामी
सीएम धामी ने कहा कि पारसनाथ राय जीतेंगे और तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में सहयोग करेंगे. इनको भारी मतों से विजयी बनाने में गाजीपुर की जनता भी सहयोग करेगी. माफियाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सामान्य आदमी हो या व्यापारी हो सभी खुलकर काम कर रहे हैं. पहले उत्तर-प्रदेश माफिया का पर्याय हुआ करता था और वसूली गैंग के लिये जाना जाता था.
सीएम धामी ने अपराध पर साधा निशाना
सीएम धामी ने कहा कि सपा और बसपा सरकारों में सबने देखा है वो सभी चीजें यहां अब खत्म हो चुकी हैं. इस समय यहां कानून व्यस्था अच्छी है और प्रदेश उत्तम हो गया है. उन्होंने कहा कि मैंने उत्तर-प्रदेश में रहकर पढ़ाई की है और देखा है कि किस प्रकार यहां माफ़ियाओं और अपराधियों का आतंक होता था और वसूली होती थी. पीएम मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकार में आज उत्तर-प्रदेश इन्वेस्टमेंट हब बन रहा है. सड़कों का विकास हो या आम आदमी का विकास हो डबल इंजन की सरकार इसपर काम कर रही है.
स्टूर के टीचर को बीजेपी ने बनाया प्रत्याशी
बता दें कि बीजेपी ने पारसनाथ राय को मुख्तार अंसारी के भाई और सपा से मौजूदा सांसद को इस सीट से उतारा है. बीजेपी ने पारसनाथ राय को अफजाल अंसरी के सामने चुनावी मैदान में उतारा है. अफजाल अंसारी का गाजीपुर सीट पर दबदबा है तो वहीं पारसनाथ राय एक स्कूल टीचर हैं. जब टिकट देने का ऐलान हुआ तब वह बच्चों को पढ़ा रहे थे. बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय शुरू से ही संघ से जुड़े हुए हैं. ऐसे में आज उन्होंने गाजीपुर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस सीट पर 1 जून को सातेवें चरण में वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, राहुल संग फोटो शेयर कर अखिलेश यादव बोले- सत्य की एक और जीत