UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मौजूदा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह पर तीसरी बार टिकट देकर भरोसा जताया है. कीर्तिवर्धन सिंह 2014 और 2019 के बाद 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे हैं. पार्टी की तरफ से टिकट दिए जाने के बाद वह लगातार जनता से संपर्क कर रहे हैं. लोगों को केंद्र सरकार की तरफ से 10 वर्षों में किए गए कामों की उपलब्धियां गिनावा रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर के सारी तैयारियां पूरी कर ली है.


कीर्तिवर्धन सिंह मीडिया से बात करते हुए सपा, कांग्रेस, ओवैसी और टीएमसी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए CAA कानून को लेकर के बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो गलत तरीके से गलत ढंग से भारत में घुसपैठिए आए हुए हैं, फर्जी आधार कार्ड बनाकर फर्जी अकाउंट बनाकर रह रहे हैं, उनके खिलाफ कुछ ना कुछ कार्यवाही की जाएगी. जिन भी राष्ट्रों में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, वहां के लोगों को यहां आने पर शरण दिया जाएगा कानून का मुख्य उद्देश्य यही है.


कीर्तिवर्धन सिंह का अखिलेश यादव पर तंज 


कीर्तिवर्धन सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपना बचा कुछ राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए इस तरीके की बयान बाजी कर रहे हैं. इसी चुनाव में उनका बचा हुआ राजनीतिक अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा. इनके कार्यकाल में प्रदेश की जनता को लूटा जा रहा था यह देश बचाने की बात कर रहे हैं.


यह अपने प्रदेश के जानता नहीं बचा पाए थे, कहते थे कि लड़के हैं लड़कों से गलती हो जाती है. सपा और कांग्रेस को भदोही लोकसभा सीट पर प्रत्याशी नहीं मिल रहा था, इसलिए टीएमसी को सीट दे दिए क्योंकि बंगाल से टीएमसी की राजनीति खत्म हो रही है, इसलिए यूपी में आए हैं कि कहीं उनकी फोटो भी छप जाए.


कीर्तिवर्धन सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी को घेरा


CAA पर असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से दिए गए बयान पर बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि हमारी सरकार की तरफ से कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है. CAA की एक और बड़ी उपलब्धि है कि अगल-बगल के जो राष्ट्र है, जहां पर हिंदुओं के ऊपर तमाम अत्याचार हो रहे हैं. वह इस कानून के तहत देश में शरण पा रहे हैं और अगर कोई यहां पर आना चाहता हैं तो उसको यहां पर शरण मिलेगा.


यही CAA का उद्देश्य है. योग घुसपैठिए अलग-अलग देश से गलत ढंग से गैर कानूनी तरीके से हमारे देश में है उनको समय दिया गया है या तो अपने आप को रजिस्टर कर लीजिए नहीं तो घुसपैठियों मां करके इन लोगों के खिलाफ कुछ ना कुछ कार्यवाही की जाएगी. क्योंकि इन लोगों ने तमाम सारे फर्जी आधार कार्ड तमाम सारे फर्जी अकाउंट बनाए हुए हैं. हमारे गरीब जनता का जो हक है उसको यह लोग मर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Pilibhit Lok Sabha: वरुण गांधी के टिकट पर संशय के बीच अखिलेश यादव ने की पीलीभीत के नेताओं संग बैठक, बनी ये रणनीति