UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की तरफ से कन्नौज और बलिया सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. कन्नौज सीट को लेकर बहुत दिनों से सस्पेंस था. इस सीट पर क़यास लगाया जा रहा था कि सपा चीफ़ अखिलेश यादव खुद चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अब साफ हो गया है कि अखिलेश यादव इस सीट पर ही नहीं, बल्कि फ़िलहाल लोकसभा चुनाव ही नहीं लड़ेंगे. अब अखिलेश यादव के कन्नौज सीट से चुनाव नहीं लड़ने पर बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने निशाना साधा है.
बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने कहा, ''आज एक और चुनावी लिस्ट आई है समाजवादी पार्टी की जिसमें पूरी तरह से सपा मुखिया ने हार को स्वीकार करते हुए कन्नौज में अपने परिवार के किसी सदस्य को टिकट दे दिया है. उन्होंने कहा कि खुद हार के डर के सताने से सपा मुखिया अखिलेश यादव चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. सपा और कांग्रेस की एक सी हाल है हार के डर से उन्होंने भी अमेठी और रायबरेली की सीट छोड़ दी है.''
सपा ने दिया तेज प्रताप यादव को टिकट
कन्नौज सीट पर अखिलेश ने यादव ने अपने परिवार के सदस्य और आरजेडी प्रमुख लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है तो वहीं बलिया लोकसभा सीट से पार्टी की तरफ से सनातन पांडे को चुनावी रण में उतारा गया है. कन्नौज सीट को लेकर बहुत दिनों से सस्पेंस था. इस सीट पर कयास लगाया जा रहा था कि सपा चीफ अखिलेश यादव खुद चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अब साफ हो गया है कि अखिलेश यादव इस सीट पर ही नहीं फिलहाल लोकसभा चुनाव ही नहीं लड़ेंगे. उन्होंने अपने भतीजे को कन्नौज सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
अखिलेश यावद पर बीजेपी का वार
उत्तर प्रदेश सहित भारत में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. पहले चरण के मतदान के बाद यूपी में समाजवादी पार्टी की तरफ से कन्नौज सीट पर अखिलेश यादव के भतीजे तेज़ प्रताप यादव को टिकट दिए जाने से ये साफ हो गया है कि सपा मुखिया इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. सपा चीफ के कन्नौज सीट से चुनाव नहीं लड़ने पर बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता मोहसिन रजा उनको घेरते नजर आए. उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर जोरदार प्रहार भी किया है.