UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. तो वहीं बीजेपी ने दिनेश लाल यादव को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है. अब आजमगढ़ के मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ने धर्मेंद्र यादव पर जोरदार प्रहार किया है. आजमगढ़ के उम्मीदवार घोषित होने के बाद अभी तक आजमगढ़ नहीं आने पर दिनेश लाल यादव ने धर्मेंद्र यादव पर तंज कसा है.   


दिनेश लाल यादव ने कहा कि 2019 में चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव आजमगढ़ से भाग गए थे और 2022 में चुनाव हारने के बाद धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ से भाग गए. अब जबकि धर्मेंद्र प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं और इसके बाद वह आजमगढ़ घूमने आयेंगे तो, आजमगढ़ की जनता यह पूछेगी कि आप 2022 में चुनाव लड़े थे, इसके बाद कितने दिन आजमगढ़ आए. दिनेश लाल यादव ने कहा कि हम तो 2019 में चुनाव हारे इसके बाद आजमगढ़ में रहे और जनता का काम करते रहें. 2022 में चुनाव जीतने के बाद भी जनता के बीच हैं. अखिलेश यादव को पता है कि आजमगढ़ में कुछ होने वाला नहीं है, अगर एक परसेंट जीत की संभावना होती तो अखिलेश यादव खुद चुनाव लड़ते धर्मेंद्र यादव को चुनाव लड़ने नहीं भेजते.


दिनेश लाल यादव का अखिलेश यादव पर तंज


दिनेश लाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को पता है कि यह सीट उनके हाथ से निकल चुका है. धर्मेंद्र यादव सिर्फ चुनावी कोरम पूरा करने के लिए आ रहे हैं. दिनेश ने कहा कि कल धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ आ रहे हैं, मेरा उनसे यही अनुरोध है कि अब वह चुनाव तक टिके रहें. क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव आयोग शिकायत दर्ज करने चले गए थे कि आजमगढ़ का जो भी परिणाम आएगा उसे स्वीकार नहीं करेंगे.  हमको लगता है कि धर्मेंद्र यादव मतदान के पहले ही यहां से मैदान छोड़ देंगे.


''अखिलेश यादव प्रधानमंत्री बनेंगे''


निरहुआ ने कहा कि समाजवादी की पार्टी के लोग दावा कर रहे हैं कि 2022 की हार का बदला 2024 में लेकर रहेंगे. दिनेश लाल यादव ने कहा कि सपना देखना उनका अधिकार है दावा हो यह भी कर रहे हैं कि वह लोग सरकार बनाएंगे और अखिलेश यादव प्रधानमंत्री बनेंगे. सपना देखना उनका अधिकार है. सच्चाई यह है कि बीजेपी उत्तर प्रदेश की 80 में से 80 सीट जीतेगी और उनका सफाया हो जायेगा. निरहुआ के बड़े भाई विजय लाल यादव ने आरोप लगाया था कि इंडस्ट्री के लोगों ने निरहुआ को बीजेपी का बना दिया. इस सवाल के जवाब में बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि मैं फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का पैर धोकर सर माथे पर लगाता हूं. यह मेरा सौभाग्य है कि आज मैं भाजपाई हूं. 


''पीएम मोदी करा रहे रोजगार उपल्बध''


समाजवादी पार्टी के महंगाई और बेरोजगारी के सवाल पर निरहुआ ने कहा कि देश में सिर्फ 80 लाख सरकारी नौकरियां हैं. अगर सिर्फ एक बिरादरी अहीर को भी 80 लाख नौकरियां दी जाएं तब भी 22 करोड़ की आबादी वाले अहीर बिरादरी में सभी को रोजगार देना संभव नहीं है. यह लोग सिर्फ सरकारी नौकरी के बहाने अपने पीछे लोगों को घुमाते रहेंगे. दिनेश लाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Budaun Double Murder Case: बदायूं पर कांग्रेस बोली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर मठ चले जाना चाहिए