'टुकड़े-टुकड़े गैंग को टिकट...', BJP सांसद मनोज तिवारी ने बता दिया कितनी वोटों से होगी उनकी जीत
UP Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर जोरदार प्रहार किया है. दोनों उत्तर-पूर्वी दिल्ली पर चुनावी दंगल में आमने-सामने हैं.
UP Lok Sabha Elections 2024: छठे चरण में दिल्ली की सात सीटों पर 25 मई को मतदान संपन्न हो चुका है. बीजेपी सांसद और उत्तर-पूर्व दिल्ली से प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर निशाना साधा. कन्हैया कुमार कांग्रेस की तरफ से दिल्ली की उत्तर-पूर्व सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर कल मतदान हो चुका है. एबीपी लाइव के सवालों का जवाब देते हुए दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने विपक्ष पर हमला बोला है.
कन्हैया कुमार पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि विपक्ष ने हमारे खिलाफ महिषासुर को पूजने वाले को खड़ा किया है. इस दौरान मनोज तिवार ने अपनी जीत को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि मैं कन्हैया कुमार के खिलाफ 5 लाख से अधिक वोटो से जीतने जा रहा हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी छठवें चरण में 370 सीट प्राप्त कर चुकी है.
मनोज तिवारी ने साधा कन्हैया कुमार पर निशाना
कन्हैया कुमार पर दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग को टिकट दे रही है. मनोज तिवारी का पूरा निशाना कन्हैया कुमार पर था. इससे पहले भी मनोज ने कन्हैया पर हमला बोला था. उन्होंने दिल्ली में मतदान के दौरान कहा था कि ''बिहार को बदनाम मत कीजिए. बिहार भारत माता की जय कहने वाला प्रांत है. बिहार टुकड़े टुकड़े गैंग वाला नहीं है.''
कन्हैया कुमार पर लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि भारतीय सेना को गाली देने वाले, घर-घर से अफजल जैसे आतंकवादी निकालने की बात करने वाले और छत्तीसगढ़ या और अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में लड़ाई के दौरान अर्धसैनिक बलों के जवानों के शहीद होने पर कन्हैया कुमार जैसे जश्न मनाने वाले लोग क्या चुनौती दे सकते हैं?
मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार के बीच है मुख्य मुकाबला?
बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार चुनावी रण में आमने-सामने हैं. दिल्ली की इस सीट पर दोनों के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. मतदान से पहले और मतदान के बाद भी दोनों प्रत्याशी एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए और अभी भी लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के मुजरा वाले बयान पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले सपा मुखिया