UP News: BJP कराएगी प्रयागराज में महिलाओं की मैराथन दौड़, लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी का है ये खास प्लान
BJP Women Marathon Race: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महिला कार्यकर्ताओं की दौड़ कराएगी. पीएम मोदी मैराथन में कार्यकर्ताओं के साथ महिलाएं भी समर्थक शामिल होंगी.
UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में महिलाओं को बड़ी संख्या में पार्टी से जोड़ने और महिला कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए बीजेपी ने सोमवार (4 मार्च) से तीन दिनों का विशेष अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत चार मार्च को पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के लिए मोदी मैराथन का आयोजन किया गया है. प्रयागराज में सोमवार को शाम चार बजे से महिला कार्यकर्ताओं की दौड़ कराई जाएगी.
पीएम मोदी मैराथन के नाम से होने वाली इस दौड़ में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही समर्थक महिलाएं भी शामिल होंगी. अभियान के दूसरे दिन पांच मार्च को महिला कार्यकर्ताओं की सभी विधानसभा क्षेत्र में पैदल यात्रा के साथ ही बाइक और कार रैली भी निकाली जाएगी. अभियान के अंतिम दिन छह मार्च को जगह जगह बैठकों और सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस दिन पीएम मोदी के बंगाल से दिए गए संबोधन का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा.
बीजेपी करेगी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को और पुख्ता
तीन दिनों के इस अभियान के जरिए बीजेपी नारी शक्ति वंदन का संदेश देकर लोकसभा चुनाव की अपनी तैयारियों को और पुख्ता करेगी. पार्टी की एमएलसी निर्मला पासवान और प्रयागराज के जिलाध्यक्ष राजेंद्र मिश्र के मुताबिक इस चुनाव में महिलाएं ही पीएम मोदी के प्रचार की कमान संभालेंगी और उन्हे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगी.
बीजेपी के लिए प्रयागराज का यह कार्यक्रम इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां दोनों सांसद महिलाएं हैं. बीजेपी की एक एमएलसी निर्मला पासवान भी महिला है. समाजवादी पार्टी की दो विधायक भी महिला हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव में यहां महिलाओं की भूमिका बेहद अहम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा और ओवैसी की पार्टी में जुबानी जंग तेज, AIMIM बोली- 'अखिलेश यादव को मुस्लिम...'