UP Lok Sabha Elections 2024: बस्ती लोकसभा में गठबंधन, बीएसपी और बीजेपी के उम्मीदवार लगातार जनता के बीच अपने विजन को लेकर आ रहे हैं और वोट की अपील कर रहे हैं. बीजेपी ने अपने पुराने प्रत्याशी और दो बार से लगातार जीत कर देश की लोकसभा में पहुंच रहे सांसद हरीश द्विवेदी को टिकट दिया है, तो वहीं सपा कांग्रेस गठबंधन ने पूर्व मंत्री रहे राम प्रसाद चौधरी को टिकट दिया है. पूर्व जिला अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
सभी प्रत्याशी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर आजमाइश कर रहे हैं. हरैया विधानसभा में बसपा के उम्मीदवार दयाशंकर मिश्र अपनी गरीबी को याद करते हुए भावुक हो गए. भरे मंच पर दयाशंकर मिश्र आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे रुपए के दम पर चुनाव लडने नहीं आए हैं. ऐसे में बसपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि दयाशंकर मिश्र अपनी ईमानदारी और जनता के सुख दुख में रहने के लिए जाने जाते हैं, इसलिए अगर उन्हें बस्ती की जनता चुनती है तो उनसे कोई बेईमानी नहीं करा पाएगा और वे पूरी ईमानदारी से बस्ती की जनता के जनहित से जुड़े मुद्दे उठाते रहेंगे और विकास के कार्य करेंगे.
दयाशंकर मिश्र ने जमा किया नामांकन पत्र
नामांकन के बाद बसपा प्रत्याशी ने दयाशंकर मिश्रा ने तूफानी दौरा शुरू कर दिया है. दयाशंकर मिश्र ने अपने चुनावी अभियान को गति देते हुए हर्रैया विधानसभा में शक्तिप्रदर्शन किया. विशेषरगंज बाजार में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीएसपी प्रत्याशी दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि जब मैं 2014 में बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदीके लिए अकेला लड़ सकता हूं तो ये लड़ाई तो बस्ती के लाखों कार्यकर्ताओं की है और मेरी है. इसको तो मैं और मजबूती से लड़ूंगा और सिर्फ लड़ूंगा ही नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ता साथियों के बल पर जीतूंगा भी.
गीरबी की बात कर भावुक हुए बसपा प्रत्याशी
दयाशंकर मिश्र ने कहा, ''एक समय ऐसा भी आया जब बेहद ही गरीबी में उनका जीवन बिता. अपने पिता और परिवार की गरीबी की बात को याद करते हुए भावुक हो गये और बताया की वो अपने पिता की बात को ब्रम्ह वाक्य मानते हैं और उनका पालन भी करते हैं.''
इस दौरान उन्होंने बीजेपी और सपा प्रत्याशियों पर हमला बोलते हुए कहा की बस्ती की जनता जानती है कि ये दोनों प्रत्याशी कितने ईमानदार और लोगों को सम्मान देने वाले हैं कि बस्ती के विकास को लेकर इनके इरादे क्या हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वो सांसद बनते हैं तो उनकी प्राथमिकता सहारा में डूबे लोगों के पैसों को उनको दिलवाना और बस्ती के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देना होगा.
ये भी पढ़ें: मैनपुरी में अखिलेश यादव ने डिंपल के लिए मांगे वोट, किसानों के लिए सपा मुखिया ने किया बड़ा वादा