UP Lok Sabha Elections 2024: बहुजन समाज पार्टी की तरफ से लखनऊ लोकसभा के प्रत्याशी सरवर मलिक ने आज यानी मंगलवार (30 अप्रैल) को कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया. सरवर मलिक ने अपने नामांकन में किसी भी तरीके का शोर शराबा नहीं किया और बसपा की तरफ से किसी भी तरीके का कोई जुलूस नहीं निकाला गया.
सरवर मलिक सीधे अपने सहयोगियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां नामांकन किया. उनकी तरफ से उनके समर्थकों को कलेक्ट्रेट स्थित स्वास्थ्य भवन चौराहे के पास एकत्रित होने के लिए कहा गया था, जहां से कार्यकर्ता उनके साथ कलेक्ट्रेट नामांकन करने पहुंचे.
''सपा-कांग्रेस के प्रत्याशी डमी कैंडिडेट''
सरवर मलिक ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई सीधे तौर पर बीजेपी के प्रत्याशी और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से है. उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस की तरफ से खड़े किए गए उम्मीदवार पूरी तरीके से डमी कैंडिडेट हैं. आपको बता दें कि 2022 में विधानसभा के चुनाव में सरवर मलिक ने लखनऊ से बसपा से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था, हालांकि उस दौरान वह हार गए थे. सरवर मलिक ने इस बार लखनऊ लोकसभा सीट से अपनी जीत का दावा किया.
लखनऊ सीट पर 1996 से रहा बीजेपी का कब्जा
लखनऊ लोकसभा की सीट 1996 से अब तक हुए चुनाव में बीजेपी के खाते में गई है. 1996 में इस सीट से अटल बिहारी वाजपेई ने जीत दर्ज की थी, उसके बाद 1998 में हुए चुनाव में अटल बिहारी वाजपेई ने यहां से मुजफ्फर अली को हराया था. 1999 में उन्होंने कांग्रेस के डॉक्टर कर्ण सिंह को हराया. 2004 में अटल बिहारी वाजपेई फिर से यहां से सांसद चुने गए. 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लाल जी टंडन ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. उसके बाद 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के राजनाथ सिंह ने इस सीट से जीत दर्ज की थी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दाखिल किया नामांकन
उत्तर प्रदेश पूरे भारत में पहले और दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को संपन्न हुआ. लखनऊ सीट यूपी की हॉट सीटों में से एक है. बीजेपी ने यहां से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उतारा है. उन्होंने कल यानी रविवार (29 अप्रैल) को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सपा ने विधायक और पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा को दिया है. लखनऊ सीट पर पांचवें चरण में सात मई को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सिंह मस्त को रास नहीं आया BJP का फैसला? लिख दी जेपी नड्डा को चिट्ठी! अब सामने आया सच