(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Lok Sabha Election 2024: ‘बीजेपी अपने पैसे से नहीं दे रही है राशन’, केंद्र सरकार पर भड़कीं BSP सुप्रीमो मायावती
UP Lok Sabha Chunav 2024: बसपा चीफ तीसरे चरण के मतदान के बीच आज आगरा पहुंची और जनता को संबोधित किया. इस दौरान वह केंद्र की मोदी सरकार पर जबरदस्त वार करते हुए जनता से ये खास अपील कीं.
UP Lok Sabha Elections 2024: आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर आज 4 मई को जनसभा को संबोधित किया. मायावती ने आगरा, फतेहपुर सीकरी और हाथरस लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में मायावती ने रैली की. आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण यानी 7 मई को मतदान होना है, जिसको लेकर अब चुनाव प्रचार अंतिम दौर में चल रहा है. सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और बड़ी जनसभाओं का दौर चल रहा है.
राजनीतिक दल लगातार लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और आज बसपा अध्यक्ष मायावती की आगरा में जनसभा हुई. जिसमें मायावती ने मंच से केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला साथ ही विपक्ष की अन्य पार्टियों पर भी निशाना साधा. मायावती ने कहा, ''गरीबों को जो राशन दिया जा रहा है, वो बीजेपी अपने पैसों से नहीं दे रही है, बल्कि सरकारी खजाने से दिया जा रहा है. जो आप लोग टैक्स जमा करते हैं, उससे राशन दिया जा रहा है.''
मोदी सरकार पर मायावती का प्रहार
मायावती ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग झोला टांग कर आप लोगों के पास आ रहे हैं और आप लोगों से कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी ने आपको राशन दिया है, आपके लिए काम किया है, तो उनको बता देना कि राशन टैक्स के पैसे से दिया गया है न की बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने दिया है. जो टैक्स जनता ने जमा किया था उसी पैसों से राशन दिया जा रहा है. मोदी सरकार केवल अपने दोस्तों और धन्ना सेठ को फायदा पहुंचा रही है. गरीबों की ओर ध्यान नहीं है.
मायावती ने की जनता से अपील
मायावती ने कहा कि आने वाले तीसरे चरण में आपको बसपा प्रत्याशियों को वोट देना है. बीजेपी और आरएसएस के लोग तुम्हारे पास पहुंचेंगे और तुम्हें गुमराह करने की कोशिश करेंगे पर आपको अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह को ध्यान में रखना है हमारी सरकार आएगी तो हम गरीबों के लिए और लोगों के लिए काम करेंगे. रोजगार और शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा. मायावती ने कहा कि सात मई को आप लोगों को बसपा का चुनाव चिन्ह याद रखना है और बसपा प्रत्याशी को वोट देकर जिताना है.
ये भी पढ़ें: मैनपुरी में अखिलेश यादव ने डिंपल के लिए मांगे वोट, किसानों के लिए सपा मुखिया ने किया बड़ा वादा