एक्सप्लोरर
UP Lok Sabha Election 2024: प्रयागराज में सपा-BSP सहित कई प्रत्याशियों ने किया नामांकन, जुलूस के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट
UP Lok Sabha Chunav 2024: प्रयागराज में नामांकन के छठे दिन आज सपा और बसपा प्रत्याशियों इलाहाबाद और फूलपुर सीट से नामांकन दाखिल किया. प्रत्याशी जुलूस के साथ घर से कलेक्ट्रेट तक पहुंचे.
![UP Lok Sabha Election 2024: प्रयागराज में सपा-BSP सहित कई प्रत्याशियों ने किया नामांकन, जुलूस के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट UP lok sabha elections 2024 BSP samajwadi party candidates Amarnath Maurya Ramesh Patel Jagannath Pal filed nominations ann UP Lok Sabha Election 2024: प्रयागराज में सपा-BSP सहित कई प्रत्याशियों ने किया नामांकन, जुलूस के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/e0b9cf04db2828d4c9a265ada840d18e1714830823590664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सपा बसपा प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन
Source : ABP live
UP Lok Sabha Elections 2024: संगम नगरी प्रयागराज में नामांकन के छठे दिन आज 4 मई को बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए. आज छठे दिन फूलपुर और इलाहाबाद सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों का नामांकन हुआ, तो वहीं फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह के बीच अपना पर्चा दाखिल किया.
नामांकन में अब सिर्फ सोमवार का ही वक्त बचा है. आज नामांकन के दौरान खासी गहमागहमी देखने को मिली. प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक कलेक्ट्रेट पहुंचे हुए थे. कुछ उम्मीदवारों के समर्थकों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते नाचते हुए माहौल बनाया तो कुछ ने जोरदार नारेबाजी के बीच समा बांधा.
सपा प्रत्याशी ने दिखाई ताकत
आज छठे दिन प्रमुख रूप से फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य ने नामांकन किया. वह जुलूस की शक्ल में घर से कलेक्ट्रेट तक पहुंचे थे. उनके साथ हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक आए हुए थे. अमरनाथ मौर्य ने इस मौके पर कहा कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त हो चुकी है और वह बदलाव चाहती है. इस बार फूलपुर से लेकर पूरे देश में बदलाव की बयार बह रही है. अमरनाथ मौर्य ने अपने नामांकन में भारी भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन भी किया. अमरनाथ मौर्य ने आज दो सीट में अपना पर्चा दाखिल किया.
बसपा के प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन
आज छठे दिन इलाहाबाद सीट से बीएसपी के उम्मीदवार रमेश पटेल और फूलपुर सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगन्नाथ पाल ने भी अपने पर्चे दाखिल किए. बीएसपी उम्मीदवारों के समर्थन में भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आए हुए थे. बहुजन समाज पार्टी के दोनों उम्मीदवारों ने इस मौके पर कहा कि लोग दोनों प्रमुख गठबंधनों से ऊब चुके हैं और एक नया विकल्प चाहते हैं.
बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती देश की प्रधानमंत्री बनेंगी और उनकी पार्टी के बिना कोई सरकार नहीं बन सकेगी. आज बड़ी संख्या में कई छोटी पार्टियों के उम्मीदवारों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन किया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. हालांकि भारी भीड़ के चलते कई बार उम्मीदवारों के समर्थकों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई. इलाहाबाद सीट और फूलपुर सीट पर 25 मई को छठवें चरण में मतदान होंगे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: यूपी में सियासत की विरासत को आगे बढ़ा रहीं बेटियां, अपने कंधों पर उठाई है जिम्मेदारी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion