UP Lok Sabh Elections 2024: पांचवें चरण के चुनाव को लेकर सरकार के मंत्री संगठन की मजबूती पर काम करने में जुट गए हैं, जिसके लिए बूथ अध्यक्षों को बूथ स्तर पर जुट जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. महोबा में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शहर के एक विद्यालय में बैठक कर घर-घर जाकर पांचवे चरण में जीत पक्की करने के अभियान में लग जाने के लिए कहा. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस,सपा और बसपा पर सीधा हमला भी बोला और भ्रष्टाचार वाली पार्टी बताया. वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र को देश का नंबर 1 झूठा घोषणापत्र करार दिया है.
बुंदेलखंड के हमीरपुर महोबा लोकसभा सीट में पांचवे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी के नेता और मंत्री कार्यकताओं के बीच पहुंचकर जीत को पक्का करने में जुटे हुए हैं. इसी के तहत सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बूथ अध्यक्षों की बैठक ली, जहां उन्होंने सभी बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ को जिताने के निर्देश दिए हैं. वहीं इस दौरान बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से शपथ दिलाई कि घर-घर जाकर अपने-अपने बूथ को शिद्दत के साथ जिताने का काम करेंगे.
बीजेपी कार्यकर्ताओं की किया उत्साहित
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने महोबा शहर पहुंचते ही विधायक राकेश गोस्वामी, एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर और लोकसभा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल सहित अन्य पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया.शहर के सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने 400 पार के नारे के साथ बड़ी जीत के लिए कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया है.
स्वतंत्रदेव सिंह ने किया कांग्रेश पर हमला
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मंच से एक-एक कार्यकर्ताओं के हाथ उठवाकर बीजेपी प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के पक्ष में माहौल और मत डलवाने की अपील की है. इस दौरान स्वतंत्रदेव सिंह ने पत्रकारों से भी वार्ता की और सीधा हमलावर होते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा कांग्रेस ने अपने राज में सिर्फ पक्षपात किया. इन दलों ने तुष्टिकरण की राजनीति की है. वह कहते हैं कि रामसेतु नहीं है, उन्होंने तो राम को भी नही माना और कावड़ यात्रा, राम बारात पर भी प्रतिबंध लगाए हैं, लेकिन बीजेपी सरकार में लोग सुख शांति से रह रहे है. मंदिर में जाकर पूजा भी कर रहे हैं. ईद की नमाज भी हो रही है. इस प्रदेश में पूर्व की सरकारों ने जहां विद्युत आपूर्ति देने में भी पक्षपात किया वहां अब बीजेपी सरकार में ईद और नवरात्रि पर 24 घंटे लाइट मिल रही है.
''बीजेपी सरकरा में न दंगा न फसाद''
स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि आज सभी समुदाय मिलकर खुशियों से अपना-अपना त्योहार मना रहे हैं और एक साथ रह रहे हैं. पूर्व की सरकारों में दंगे रोज होते थ, लेकिन हमारी सरकार में कोई दंगा नहीं हो रहा. बीजेपी सरकार में न दंगा न फसाद और सब लोग शांति से रह रहे हैं. सपा बसपा और कांग्रेस सिर्फ भ्रष्टाचार करती है. स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि इस प्रदेश में सपा और बसपा ने गुंडागर्दी की है नतीजन मोदी और योगी का जादू चल रहा है, जो आगे भी चलता रहेगा और प्रदेश में 80 में 80 सीटें बीजेपी को मिलेगी.