UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में पहले और दूसरे चरण का मतदान सकुशल संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियाँ ज़ोरों से जारी है. तो वहीं राजनीतिक दल के दिग्गज नेता भी चुनाव प्रचार में लगे हैं और लगातार जनता को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में आज प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस गठबंधन पर ज़ोरदार हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र का भी ज़िक्र किया और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए.

 



सपा पर भड़के सीएम योगी


 

सीएम योगी ने कहा कि आज नई अयोध्या दिखाई दे रही है. अयोध्या में 500 वर्ष बाद होली भी खेली गई और भगवान राम का जन्मदिन भी मनाया गया, रामनवमी के दिन सूर्य तिलक हुआ. सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार में तो सुब्रत पाठक पर झूठे मुकदमे होते थे क्योंकि वह सच की आवाज उठाते थे और आतंकवादियों पर मुकदमे हटाए जाते थे.


 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र मे कहा गया है कि अल्पसंख्यक को रूचि के अनुसार खाने कि स्वतंत्रता देंगे. मैं पूछना चाहता हूं कि अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक में कौन सा ऐसा खाना है, जो बहुसंख्यक पसंद नहीं करता है और अल्पसंख्यक पसंद करता है, वह गोमांस है. क्या कांग्रेस और सपा के लोग गौ हत्या करने की अनुमति देंगे. हम तो नहीं स्वीकार करेंगे. कोई गौ हत्या करेगा उसके लिए जहन्नम के दरबाजे के खोल दिए जाएगे.

 

''एक बार फिर मोदी सरकार''

 

कन्नौज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक को जीतने को लेकर बिधूना कस्बा में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा करते हुए मंच से सपा, कांग्रेस और बसपा पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने मोदी को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए हा कि बहनों और भाइयों पुरे देश के आनंद जो स्वर गूंज रहे हैं फिर एक बार मोदी सरकार. मोदी सरकार का  मतलब क्यूंकि पीएम मोदी ने सम्मान भी दिलाया है, सुरक्षा भी दी है और विकास भी किया है और उससे बड़ा जो राम को लाए हैं.


 

(सुमित गिप्ता की रिपोर्ट)