UP Lok Sabha Election 2024: 'देश में आतंकवाद को फैलाने का काम कांग्रेस ने किया', सीएम योगी ने लगाया बड़ा आरोप
UP Lok Sabha Chunav 2024: सीएम योगी आज कानपुर में जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया. उन्होंने कहा कि इस देश में एक तरफ राम भक्त मौजूद हैं तो दूसरी ओर राम विद्रोही हैं.
UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज बुधवार (8 मई) को कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कानपुर और अकबरपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया. बीजेपी ने रमेश अवस्थी को कानपुर सीट से और अकबरपुर से देवेंद्र सिंह भोले को टिकट दिया है. दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में आज सीएम योगी ने लोगों से वोट मांगा.
सीएम योगी आज कानपुर के पतरा में पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया और भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे के साथ इसका शुभारंभ किया. सीएम योगी ने कहा कहा कि 400 पार के नारे के साथ एक नया जादू होने वाला है और उसके आगे विपक्ष चारों खाने चित्त हो जायेगा. इस देश में एक तरफ राम भक्त मौजूद हैं. तो दूसरी ओर राम विद्रोही हैं.
विपक्ष पर भड़के सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, ''विपक्ष माफियाओं को गले का हार बनाए हुए हैं. विपक्ष दलितों का अधिकार मुस्लिमों को देते हैं. हम लगातार धर्म के नाम पर आरक्षण का विरोध करते आए हैं. कांग्रेस साजिश कर रही है. मुस्लिमों को एससी और एसटी जतियों में शामिल किया था. देश में आतंकवाद को फैलाने का काम कांग्रेस ने किया है.''
उमेश पाल हत्याकांड का किया जिक्र
देश और प्रदेश के कई मुद्दों और घटना पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उमेश पाल हत्याकांड हो या कल्याण सिंह की मौत विपक्ष माफियाओं के घर फातिया पढ़ने जाते थे, लेकिन हमारी सरकार में नक्सलवाद, आतंकवाद खत्म हुआ. हमारे प्रयास से आज कानपुर में बनागोला बारूद पूरे विश्व में जा रहा है. प्रदेश की 25 करोड़ जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है. हम सिर्फ राम लला को ही विराजमान नहीं करते बल्कि माफियाओं की रामनाम सत्य की यात्रा भी निकलना जानते हैं.
कानपुर में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए सीएम योगी ने जनसभा के दौरान विपक्ष पर हमलावर दिखे. इस दौरान उन्होंने पूराने मामलव और पूर्व की कांग्रेस सरकार के कामों और उनकी कार्य शैली पर कई सवाल खड़े किए.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव की टिप्पणी पर भड़कीं मायावती, कहा- माफ करना मुश्किल, सपा का...