UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से बैठक की. बैठक के साथ-साथ उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी कोतवाल काल भैरव का भी आशीर्वाद लिया. साथ ही कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि हम सभी को यह मालूम है कि आप सभी प्रधानमंत्री मोदी की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं, लेकिन हमें अति आत्मविश्वासी होने से बचाना है और हमें रिकॉर्ड मतों से प्रधानमंत्री मोदी को जीत दिलाना है, जिससे पूरा देश काशी की जनता पर गर्व करें.


सीएम योगी का विमान मंगलवार के दिन दोपहर तकरीबन 3:30 बजे के बाद विमान वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा. बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधा उनका काफिला रोहनिया बीजेपी कार्यालय पहुंचा, जहां उन्होंने चुनाव संचालन समिति की बैठक की. रोहनिया स्थित बीजेपी कार्यालय में बड़ी संख्या में काशी क्षेत्र के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे. इसके बाद उनका काफिला सीधे वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचा.


सीएम योगी ने लिया काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद 


सीएम योगी सर्किट हाउस में कुछ देर तक रुकने के बाद वह सीधा काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी कोतवाल काल भैरव पहुंचे, जहां उन्होंने विधि विधान से भगवान का पूजन अर्चन किया. इस दौरान स्थानीय नेता सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मौजूद रहे. जैसे ही उनका काफिला काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा स्थानीय लोगों ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया.


वाराणसी में सीएम योगी ने क्या कहा? 


सीएम योगी ने बैठक में बीजेपी पदाधिकारी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी के तहत चुनाव सक्रियता और भागीदारी के लिए दिशा निर्देश दिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 10 लाख से अधिक मतों से प्रधानमंत्री मोदी को जीत दिलाने का हम सभी ने लक्ष्य रखा है.


सीएम योगी ने कहा कि जीत को लेकर काशी का प्रत्येक कार्यकर्ता आश्वस्त भी है, लेकिन हमें अति आत्मविश्वासी नहीं होना है. आप लोग प्रधानमंत्री मोदी को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाए, जिससे  देश काशी की जनता पर गर्व करें. वाराणसी में अंतिम चरण में चुनाव है, प्रचंड गर्मी में चुनाव अभियान काफी चुनौतीपूर्ण भी होगा. ऐसी स्थितियों में सभी व्यवस्थाओं को देखते हुए मत प्रतिशत बढ़ाने पर भी हमारा प्रयास होना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Hema Malini पर रणदीप सुरजेवाला की टिप्पणी पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, कहा-अपने लिए गड्ढा खोद रहे