(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Lok Sabha Election 2024:'कांग्रेस-सपा का इतिहास देश के खिलाफ गद्दारी करने का रहा', आगरा में बोले सीएम योगी
UP Lok Sabha Chunav 2024: आगरा में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी ने सपा और इंडिया गठबंधन पर तंज कसा और पीएम मोदी की तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं.
UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी गुरुवार (25 अप्रैल) को आगरा पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के लिए वोट मांगे. सीएम योगी चुनाव प्रचार के दौरान जनता को संबोधित किया. इस दौरान काफी भीड़ मौजूद थी. सीएम योगी ने कहा कि भारत आज आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त हो गया है.
सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, इंडिया गठबंधन का इतिहास देश के खिलाफ गद्दारी करने का रहा है. उन्हें जब भी सत्ता में आने का अवसर मिला उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के हकों पर डकैती डालने का प्रयास किया. जिन लोगों को भारत के अंदर गरीब कल्याणकारी योजनाएं, विकास की योजनाएं, सुरक्षित भारत अच्छा नहीं लग रहा वे लोग फिर से षड्यंत्र करने के लिए आए हैं."
सीएम योगी ने साधा सपा-कांग्रेस पर निशाना
#WATCH आगरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, INDI गठबंधन का इतिहास देश के खिलाफ गद्दारी करने का रहा है... उन्हें जब भी सत्ता में आने का अवसर मिला उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के हकों पर… pic.twitter.com/oyiq5F2PEQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024 ">चुनाव प्रचार में भड़के सीएम योगी
बता दें कि आगरा से बीजेपी ने प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को टिकट दिया है. प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल की जीत पक्की करने के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक आगरा पहुंचकर उनके लिए प्रचार कर रहे हैं और जनता को साधने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में आज प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा पगहुंचे, जहां उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जोरदार वार किया. यूपी सहित पूरे भारत में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. तो वहीं आगरा में तीसरे चरण यानी सात मई को मतदा होगा.