UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी गुरुवार (25 अप्रैल) को आगरा पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के लिए वोट मांगे. सीएम योगी चुनाव प्रचार के दौरान जनता को संबोधित किया. इस दौरान काफी भीड़ मौजूद थी. सीएम योगी ने कहा कि भारत आज आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त हो गया है. 


सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, इंडिया गठबंधन का इतिहास देश के खिलाफ गद्दारी करने का रहा है. उन्हें जब भी सत्ता में आने का अवसर मिला उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के हकों पर डकैती डालने का प्रयास किया. जिन लोगों को भारत के अंदर गरीब कल्याणकारी योजनाएं, विकास की योजनाएं, सुरक्षित भारत अच्छा नहीं लग रहा वे लोग फिर से षड्यंत्र करने के लिए आए हैं."


सीएम योगी ने साधा सपा-कांग्रेस पर निशाना