UP Lok Sabha Elections 2024: एक जून को सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए 30 मई को प्रचार प्रसार खत्म हो जाएगा. इसके लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 29 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ कुशीनगर, देवरिया और गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह कुशीनगर जायेंगे. सीएम 11:30 बजे कुशीनगर के हाटा में सिंचाई विभाग ऑफिस के पास दिलीप श्रीवास्तव के खेल के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद सीएम देवरिया की सलेमपुर लोकसभा में दोपहर 12:40 बजे बाबा राघव दास इंटर कॉलेज का मैदान, भाटपार रानी में जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी इसके बाद गोरखपुर जाएंगे. सीएम सहजनवां में दोपहर 1:50 बजे मुरारी इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:50 बजे बांसगांव में सर्वोदय इंटर कॉलेज मैदान, कौड़ीराम में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम शाम 5:15 बजे गोरखपुर में टाउन हॉल चौक से विजय चौक तक रोड-शो करेंगे.
कल यहां-यहां जनसभा करेंगे अमित शाह
आखिरी चरण के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पसीना बहा रहे हैं. अमित शाह कल बुधवार 29 मई को महराजगंज, देवरिया, बलिया, सोनभद्र और गाजीपुर के दौरे पर रहेंगे. अमित शाह सुबह 11 बजे महराजगंज में जवाहर लाल नेहरू, पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे वो देवरिया में चीनी मिल ग्राउण्ड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद दोपहर 2 बजे बलिया में माल्देपुर मोड, हैबतपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह शाम 4 बजे सोनभद्र में रेलवे खेल ग्राउण्ड, चोपन में जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर शाम 5:30 बजे अमित शाह गाजीपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर माल्यार्पण से प्रारम्भ होकर लालदरवाजा चौक होते हुए चीतनाथ मोड़ तक रोड-शो करेंगे.
चुनाव के मद्देनजर देंगे दिशा निर्देश
बीजेपी को जिताने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष कल गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे. बीएल संतोष सुबह 9:30 बजे बीजेपी क्षेत्रीय कार्यालय रानीडीहा, सिकटौर रोड़, गोरखपुर में आयोजित संगठनात्मक बैठक में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक करेंगे और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें दिशा निर्देश देंगे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामल?