UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ आज एटा से बीजेपी प्रत्याशी राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया के समर्थन में वोट मांगे पहुंचे, जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया और सपा-कांग्रेस गठबंधन पर ज़ोरदार प्रहार किया. साथ ही उन्होंने सपा नेता रामगोपाल यादव की तरफ राम मंदिर पर दिए विवादित बयान पर पलटार भी किया. 


एटा में जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव अब रामभक्त और रामद्रोहियों के बीच बंट गया है. एक तरफ हम रामभक्त हैं और दूसरी तरफ रामद्रोही हैं, जो कहते हैं कि राम मंदिर किसी काम का नहीं है. जो लोग सत्ता में आने पर किसानों, व्यापारियों, बेटियों और नौजवानों की सुरक्षा पर खतरा बने हुए थे, आज वह जान की भीख मांगते हैं और गले में तख्ती लगाकर सरेंडर करते हैं. 


सपा पर लगाए गंभीर आरोप 


सीएम योगी ने कहा कि रामगोपाल यादव को राम मंदिर क्यों अच्छा लगेगा. वह लोग तो आतंकवादियों को छुड़ाने का काम करते हैं. जिन आतंकवादियों ने प्रदेश में कई जगह हमले करें थे सपा सरकार ने सबसे पहले सत्ता में आते ही आतंकवादियों के मुकदमे वापिस ले लिए थे. जो लोग राम मंदिर का विरोध करते है उनको वोट देने से उनको पाप तो लगेगा ही और वह यह लोग तो खराब कर ही रहा है अपना परलोक भी खराब कर रहा है. 


सभी जगह खिलेगा कमल का फूल?


सीएम योगी ने कहा कि यह जो सैफई परिवार चुनाव लड़ रहा है न तीन सीटों के परिणाम तो कल ही आ गए हैं. वह लोग तीनों सीट हारेंगे और 13 तारीख को कन्नोज नंबर आने वाला है और 25 तारीख को आजमगढ़ का भी नंबर आने वाला है. सभी जगह कमल का फूल खिलने जा रहा है. 


कांग्रेस-समाजवादी पार्टी का गठबंधन सुरक्षा पर सेंध लगाने वाला गठबंधन है. हर व्यक्ति की जेब पर डकैती डालने वाला गठबंधन है. यह राम मंदिर का विरोध करने वाला गठबंधन है. प्रोफेसर राम गोपाल यादव को राम मंदिर कैसे अच्छा लग पाएगा, क्योंकि ये लोग तो आतंकवादियों को जेल से छुड़ाते हैं. यह आपने समाजवादी पार्टी की सरकार में देखा होगा.


राम मंदिर पर रामगोपाल यादव का बयान 


सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा, ‘’वो मंदिर तो बेकार है, मंदिर ऐसा बनाए जाते हैं? मंदिर ऐसे नहीं बनते हैं. पुराने मंदिर देख लीजिए, दक्षिण से लेकर उत्तर तक देख लीजिए. नक़्शा ठीक नहीं बना है उसका. वास्तु के लिहाज़ से ठीक नहीं बना है.’’ रामगोपाल यादव के इस बयान पर बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने आपत्ति जताई है. 


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: मैनपुरी के बाद अब कन्नौज पहुंचीं अदिति, पिता अखिलेश यादव के लिए मांगा वोट