UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए काशी क्षेत्र की सीटों पर मंथन करने के लिए आज बुधवार (3 अप्रैल) से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. चुनाव से ठीक पहले सीएम योगी आदित्यनाथ का यह काशी दौरान बेहद अहम माना जा रहा है.
बीजेपी पदाधिकारी में भी इसको लेकर हलचल की स्थिति है. चुनाव प्रचार प्रसार, चुनावी रैली, स्टार प्रचारक के सभाओं सहित प्रधानमंत्री मोदी के आने वाले काशी दौरे को लेकर भी चर्चा संभव है. दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ जनपद में स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं.
दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे सीएम योगी
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. आज तकरीबन शाम 4:00 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ का विमान वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. इसके बाद सीधा वह एयरपोर्ट से रोहनिया स्थित बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय पर पहुंचेंगे, जहां पर लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक करेंगे. इस बैठक में प्रमुख तौर पर काशी क्षेत्र के सभी बीजेपी पदाधिकारी और संगठन की जिम्मेदारी संभाल रहे कार्यकर्ता शामिल होंगे.
प्रमुख तौर पर लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां, प्रचार प्रसार का कार्य और आने वाले संभावित स्टार प्रचारक की चुनावी रैली सहित पीएम मोदी के काशी दौरे को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. बीजेपी काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी लोकसभा सीट को लेकर स्पष्ट किया है कि पूरे देश में काशी में सर्वाधिक मतों से प्रधानमंत्री मोदी को जीताकर पुनः प्रधानमंत्री बनाना उनका लक्ष्य है.
बाबा काशी विश्वनाथ का भी लेंगे आशीर्वाद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोहनिया स्थित बीजेपी कार्यालय से देर शाम कचहरी स्थित सर्किट हाउस पहुंचेंगे. सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और बैठक के बाद सीधा काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी कोतवाल पहुंचेंगे. इससे पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ के काशी दौर में काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी कोतवाल का दर्शन पूजन शामिल रहता है. दर्शन पूजन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सीधा सर्किट हाउस आएंगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह अगले गंतव्य के लिए रवाना होंगे.