UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों एक के बाद एक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस समाजावादी पर्टी के साथ एलायंस कर चुनावी मैदान में है. कांग्रेस को यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसमें अमेठी सीट का नाम भी शामिल है.


अमेठी और रायबरेली सीट से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने से मना करने पर कांग्रेस असमंजस की स्थिति में है. ऐसे में पार्टी ने अब इन सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए मंथन शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की विधायक बेटी आराधना मिश्रा मोना के नाम पर बात चल रही है.


आराधना मिश्रा मोना के नाम पर चर्चा तेज


सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की विधायक बेटी आराधना मिश्रा मोना को टिकट दे सकती है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि आराधना मिश्र मोना पर पार्टी दांव लगा सकती है. हालांकि, पार्टी आराधना मिश्रा का नाम रायबरेली से भी चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह और विधानसभा उम्मीदवार विजय पासी का नाम भी अमेठी सीट से रेस में है.


क्या है अमेठी का जातिगत समीकरण?


अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 1967 में बनाया गया था. तभी से अमेठी नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ रहा है. संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी इस सीट से सांसद चुने गए थे. 2013 में अमेठी की जनसंख्या 15,00,000 थी. जातिगत समीकरण के अनुसार यहां 66.5 प्रतिशत हिंदू हैं और मुस्लिम 33.04 प्रतिशत हैं. 


स्मृति ईरानी के सामने पस्त हुए थे  राहुल गांधी 


बीजेपी ने एक बार फिर से अमेठी लोकसभा सीट पर स्मृति ईरानी को ही मैदान में उतारा है. अमेठी में 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करे तो स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. स्मृति ईरानी को 4 लाख 68 हजार से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि राहुल गांधी को 4 लाख 13 हजार वोट मिले थे. आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर बीजेपी को कुल 49.71 प्रतिशत और राहुल गांधी को 43.84 प्रतिशत वोट मिला था. तीसरे नंबर पर एक निर्दलीय प्रत्याशी रहा था. 


अमेठी में कब होगी वोटिंग? 



चुनाव आयोग ने इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराने का ऐलान किया है. देशभर में 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग होगी. जबकि 4 जून को नतीजे आएंगे. इस बार अमेठी और रायबरेली सीट पर 5 वें चरण यानी 20 मई को मतदान होना है. जबकि अमेठी में पांचेवे चरण यानी 20 मई को वोटिंग होगी. 


अमेठी लोकसभा 1967 में बनाया गया था. तभी से अमेठी सीट पर गांधी परिवार का गढ़ रहा है. इस सीट से चार गांधी सांसद रह चुके हैं. संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी इस सीट से सांसद चुने गए थे. 2013 में अमेठी की जनसंख्या 15,00,000 थी. जातिगत समीकरण के अनुसार यहां 66.5 प्रतिशत हिंदू हैं और मुस्लिम 33.04 प्रतिशत हैं. 


ये भी पढें: Exclusive: अमेठी सीट पर कौन लड़ेगा कांग्रेस से चुनाव? राहुल की सीट पर सोनिया और प्रियंका ने लिया फैसला!